दस साल से कार्यरत कर्मचारियों के साथ हो रहा खिलवाड़

मांगों को लेकर 10 दिनों से धूप और बरसात में बैठे धरना प्रदर्शन पर
सुवासरा। तहसील के समीम गांव रुणिजा, डोकर खेड़ी स्थित NTPC सोलर प्लांट पर लगातार दस वर्षों से कार्यरत करीबन सौ से डेढ़ सौ कर्मचारी कार्यरत्त थे। जिन्हें बिना किसी नोटिस के कंपनी द्वारा कर्मचारीयों को कार्य से हटा दिया गया । जिसके चलते कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट आने पड़ा । इसी कार्य से यह कार्यरत कर्मचारी अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन अचानक कंपनी ने टेंडर अन्य कंपनी विक्रम सोलर को सौंप दिया। विक्रम सोलर कंपनी का कहना है कि हम टेंडर निजी कंपनी को दे रहे हैं। वहीं आगे कार्य करेंगे ।लेकिन कार्यरत कर्मचारी निजी कंपनी में कार्य नहीं करना चाहते। इसका मुख्य कारण यह है कि निजी ठेकेदार मिलने वाली सुविधाएं नहीं दे कर नौ से दस घंटे कार्य करवाने के लिए मजबूर करता है।नाराज कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगे भूख हड़ताल पर मजबूर होना पड़ेगा। निजी ठेकेदार द्वारा हमे धमकियां भी दी जा रही हैं।अगर हमारे किसी भी कर्मचारी के साथ किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी NTPC कंपनी की रहेगी ।