रतलामआलोट

एक अनूठी पहल:- 2,51251 रुपए मृत्यु पश्चात पत्नी को संगठन के द्वारा दी गई 

एक अनूठी पहल:- 2 लाख 51 हजार 251 रुपए मृत्यु पश्चात पत्नी को संगठन के द्वारा दी गई 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

आलोट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डेलवास में पदस्थ सहायक सचिव स्वर्गीय सुंदरलाल प्रजापत का 31 अगस्त को  आकस्मिक निधन हो गया है

सुंदरलाल के पिता का निधन 15 दिनों पूर्व ही हुआ था, परिवार के दोनों कमाओ सदस्य की मृत्यु के उपरांत सुंदरलाल की पत्नी,दो छोटी बालिका एवं एक बालक रह गए हैं उक्त परिवार की के भरण पोषण के लिए किसी भी प्रकार की सहायता शासन प्रशासन की ओर से नहीं मिलती हैं और ना ही अनुकंपा नियुक्ति मिलती है, एक मजदूर को ग्राम पंचायत सहायक सचिव उसकी मृत्यु उपरांत 2 लाख 4 लाख की राशि दिलवाता है किंतु सहायक सचिव को वो राशि भी प्राप्त नहीं होती है ऐसी दुःखद स्थिति में जनपद पंचायत आलोट के स्टॉप सचिव,सहायक सचिव ने मिलकर सुंदरलाल के दशा कर्म पर उपस्थित होकर सभी के सहयोग से 251251/–रुपए की राशि एकत्रित कर सुंदरलाल की धर्मपत्नी को चेक प्रदान किया।

उक्त राशि प्रदान करने में   जनपद पंचायत स्टाफ संदीप मंडलोई APO, अवधसिंह , योगेश राजपुत, नीतिश जोशी, सचिव–शिवपालसिंह, धीरेन्द्रसिंह, राजेंद्रसिंह, सहायक सचिव संगठन अध्यक्ष–रघुवीरसिंह परिहार, जिला सचिव घनश्याम प्रजापत, किशनगढ़ ताल के सहायक सचिव बाबूलाल परमार महेन्द्र परमार, प्रदीप कुमावत, ब्लॉक प्रवक्ता सपना सूर्यवंशी, सुभद्रा चौहान, कमलेश प्रजापत आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}