जिला स्तरीय स्काउट गाइड बैठक संपन्न, जंबूरी व प्रशिक्षण पर बनी रणनीति

जिला स्तरीय स्काउट गाइड बैठक संपन्न, जंबूरी व प्रशिक्षण पर बनी रणनीति
मंदसौर। भारत स्काउट गाइड की जिला स्तरीय बैठक जिला आयुक्त अंशुल बैरागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।इस अवसर पर द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान स्काउट-गाइड प्रशिक्षण की रूपरेखा तय की गई। वहीं लखनऊ में आयोजित होने वाली गोल्डन जुबली जंबूरी की तैयारियों पर विशेष चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभ में सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह डाबी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में रोवर कमिश्नर एन.डी. वैष्णव, गाइड कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज, जिला सचिव सलमा शाह, जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख, मल्हारगढ़ प्रभारी कमल कुमार राठौर, गरोठ प्रभारी राजेश कुमार पांडिया, सीतामऊ प्रभारी किशोरदास बैरागी, शैलेन्द्र सिंह पंवार एवं सहायक सचिव सुरेश कुमार भावसार सहित अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।