अपराधतालरतलाम

कोचिंग संचालक खारूआ कलां द्वारा छात्र के साथ मारपीट कर जाति सूचक अभद्र गालियां दी।-ताल पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

कोचिंग संचालक खारूआ कलां द्वारा छात्र के साथ मारपीट कर जाति सूचक अभद्र गालियां दी।-ताल पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर

खारवा कला संकुल के अंतर्गत संचालित मास्टरमाइंड कोचिंग क्लास के संचालक द्वारा ग्राम लूनी निवासी छात्र विकास पिता रामलाल चंद्रवंशी के साथ समय पर कोचिंग नहीं आने को लेकर मारपीट की जिससे छात्र को काफी चोटे आई ।
छात्र के पिता रामलाल चंद्रवंशी ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी पारिवारिक कार्य से बाहर गए थे एक दिन के लिए छात्र विद्यालय नहीं गया था, दूसरे दिन कोचिंग संचालक द्वारा मेरे बालक को बुरी तरह से पिटा उससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है, जब जानकारी ली तो उसने बताया कि एक दिन कोचिंग पर नहीं जाने के कारण कोचिंग सेंटर संचालक अरमान सर द्वारा बुरी तरह से मारा गया। हमने उसका इलाज करवा कर तत्काल पुलिस थाना ताल पर आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर थाना पुलिस ताल ने
भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत धारा 296 ,115, (2,) 351(,2,) 3(1)( द )3(1)(ध)3(2)(va) के अंतर्गत कोचिंग सेंटर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इनका कहना है –
मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली है की ग्राम लूणी के छात्र के साथ में अरमान कोचिंग सेंटर संचालक के द्वारा मारपीट की गई है। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, आपके द्वारा मिली है। हां कोचिंग संचालित होती है हमारे संकुल के अंतर्गत।

मेवा राम दादोरिया
-संकुल प्राचार्य खारवा कलां

———-

आज ही मेरे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को कोचिंग बंद करवाने बोला है ।उचित कार्रवाई के लिए कल ज्ञापन दिया जाएगा।

नरेंद्र सिंह परिहार
अध्यक्ष जनपद शिक्षा समिति आलोट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}