
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
भाजपा नेता बैठे दो घंटे तक धरने पर,विधायक के आश्वासन के बाद धरना समाप्त
रतलाम। ताल के समीपस्थ ग्राम पंचायत माल्या( ताल )के ग्राम माल्याखेडा पर शराब दुकान से देर रात शराब लेने की बात को लेकर भाजपा के उप सरपंच के साथ मारपीट होने के उपरांत बीच बचाव करने आये एवं पुलिस मे रिपोर्ट करने ताल आते समय सरपंच के साथ भी दौडा दौडा कर पीटने का मामला प्रकाश मे आया है , मारपीट में सरपंच के सर में आठ टांके आए हैं,जिसके बाद आक्रोशीत ग्रामीणो ने सैकडों की संख्या मे प्रशासनिक कार्यालय आलोट पहुंचकर ज्ञापन देकर शराब ठेकेदार के कर्मचारीयों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुवे गांव से शराब दुकान हटाने की मांग कर ,आलोट से आने के बाद दोपहर दो ढाई बजे से पुलिस थाने पर तत्तकाल दोषियेां केा गिरफ्तार करने की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक धरना दिया,जिसे आलोट विधायक प्रो0डा0चिंतामणी मालवीय के आने के बाद समाप्त किया गया।जिसमे पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक चार आरोपियों को राउण्ड अप कर लिया था।
मदन नायक सरपंच ग्राम पंचायत माल्या ताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार गुरूवार की मध्य रात्रि मे माल्या खेडा शराब दुकान के कुछ करीबन एक दर्जन कर्मचारीयों द्वारा उनके साथ एवं उप सरपंच के साथ गंभीर रूप से पाईप,लकडी आदि से मारपीट की जिसमे सरपंच के सर मे गंभीर चोंट आकर आठ टांके आये।वे मारपीट की सुचना पर बीच बचाव करने आए थे,पर उनके साथ भी मारपीट हुई।पुलिस द्वारा उप सरपंच की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया था ।
जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों महिला पुरूषों को लगी तो वे रात को ही पुलिस थाने पर आये व दुसरे दिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट आदि प्रशासनिक अधिकरीयों को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग करते हुवे गांव से दुकान बंद कराने की मांग की ।
वही गुरूवार की दोपहर ढाई बजे पुलिस थाना पर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी संजय बंटी पितलिया एवं भाजपा ताल मण्डल अध्यक्ष शुभम राठौर सैकडों ग्रामीणों के साथ सरंपच मदन नायक के समर्थन में पुलिस थाना के चैनल गेट के पास नीचे बैठ गये।
वहीं पीड़ित सरपंच मदन नायक अर्धनग्न होकर उनके साथ हुई मारपीट के कारण अपने शरीर के चोंटों के निशान दिखाते हुवे आरोपीयों के विरूद्ध तत्त्काल कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग पर अड गये।
जिसमे विधायक प्रो. डॉ.चिंतामणी मालवीय को सुचना मिलने पर उनके द्वारा पुलिस थाने पर आकर पीडितों एवं भाजपा नेताओं एवं महिलाओं से घटना क्रम की जानकारी लेते हुवे ताल थाना प्रभारी तुरसिंह डावर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुवे दोषियों के विरूद्ध तत्त्काल एक्शन लेने एवं मामले मे जांच कर दोषि पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश देने के बाद धरना समाप्त कराया।आपके साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी संतोष पालिवाल भी आये थे।जिस संबंध मे दैनिक प्रसारण को
आलोट विधायक श्री मालवीय ने बताया कि कोई धरना नही था,मुझे बुलाया गया था और मुझे जनता की बात सुनना भी चाहिए जिसमे जानकारी लेने पर मालुम हुआ कि हमारा कार्यकर्ता मदन नायक जो कि ग्राम पंचायत माल्या( ताल) के सरपंच है उनके व उप सरपंच के साथ कुछ शराब व्यवसायों से जुडे लोगों द्वारा घेरकर मारपीट की गई, जिसमे संदर्भित धाराओं मे पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।एवं जिस पुलिसकर्मी की भी शिकायत प्राप्त हुई है ,उसकी रिपोर्टिंग एस पी साहब को कर दी जावेगी एवं इस संबंध मे पुख्ता कार्यवाही कराई जावेगी ताकि भविष्य मे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।घटना की जानकारी मिलते ही एस डी ओ पी पल्लवी गौर भी आ गई थी।
एसडीओपी पल्लवी गौर ने बताया कि पुलिस ने रात को ही प्रकरण दर्ज कर लिया था एवं चार आरोपियों को राउण्ड अप किया गया है एवं सी सी टी वी फुटेज अनुसार जो जो भी घटना मे आरोपी शामिल है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
वहीं ग्रामीणजन आज एस डी एम मेडम को ज्ञापन देकर शराब दुकान वहां से हटाने की मांग की है। व जो पुलिस थाने पर ग्रामीण एकत्र हुवे थे ।वह समाप्त हो चुका है।पुलिस कार्यवाही कर रही है।