शामगढ़मंदसौर जिला

गो-तस्करी में फरार आरोपियों की 48 घंटे में गिरफ्तारी की मांग, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

गो-तस्करी में फरार आरोपियों की 48 घंटे में गिरफ्तारी की मांग, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

शामगढ़।गोवंश से भरे पिकअप वाहन पकड़े जाने और आरोपियों के फरार हो जाने के मामले में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना शामगढ़ पहुंचकर कलेक्टर मंदसौर के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि फरार आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 9 सितंबर की रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 43 जेडजी 6479 में 5 गोवंश भरकर ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर गो तस्करों को सफल नहीं होने दिया और रात्रि में वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके से चार आरोपी पकड़े गए जिनमें से एक की पहचान कालूसिंह पिता भंवरसिंह निवासी घुतुरिया के रूप में हुई जबकि अन्य तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गए। पकड़े गए वाहन में गोवंश को क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बांधकर भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन व पशुओं को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की, लेकिन फरार आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर नगर में जुलूस निकाला जाए। साथ ही गोश्त तस्करी में प्रयुक्त वाहन को राजसात किया जाए साथ ही चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो नगर बंद व चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख राजू परिहार द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}