शिक्षा ही है जो व्यक्ति को व्यक्तित्व कि ओर ले जाती और सेवा करने में सक्षम बनाती है- सभापति श्री सोनगरा

सरस कुंवर कन्या उमा विद्यालय में साईकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
सीतामऊ।नगर के कन्या उ. मा. विद्यालय में मध्यप्रदेश शासन जनकल्याणकारी योजना अंतर्गत शिक्षा अध्ययन करने ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली बालिकाओं को साईकिल वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ मुख्य आतिथ्य सीतामऊ नगर परिषद सभापति पार्षद श्री विवेक सोनगरा, एवं प्राचार्य जरेलाल डांगी, शिक्षकगण मनोज जामलिया,अशोक राठौड़, अर्चना व्यास, नामदेव मैडम ,विद्यालय छात्राओं एवं उनके अभिभावक की उपस्थिति में साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर नप. सभापति श्री सोनगरा द्वारा संबोधित करते हुवे मध्यप्रदेश शासन की शिक्षा क्षेत्र एवं जनहित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं संबधित जानकारीयों एवं विद्यार्थियों के शिक्षा प्राप्ति के सिद्धांतों,कर्तव्य कार्यों के बारे में एवं जीवन में शिक्षा के माध्यम से लक्ष्य मार्ग पर चलने हेतु, शिक्षा की सीमा होती है, लेकिन सीखने की नहीं, जीवन भर एक अच्छे शिक्षार्थी बनें, शिक्षा ही है जो एक व्यक्ति को व्यक्तित्व कि ओर ले जाती और सेवा करने में सक्षम बनाती है।
तत्पश्चात विद्यालय परिसर में शासन की योजना अंतर्गत पात्रता रखने वाली छात्राओं को साईकिल वितरण कर बधाई शुभकामनाएं दी,उक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक राठौड़ ने किया एवं आभार शिक्षक बसेर ने व्यक्त किया।