चोरी और लूट की योजना बनाते 8 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी और लूट की योजना बनाते 8 अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज, गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना पीपीगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नयनसर टोल प्लाजा के समीप नवनिर्मित हाईवे अंडरपास के नीचे चोरी और लूट की योजना बनाते 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।चौकी प्रभारी कस्बा पीपीगंज, उपनिरीक्षक गौरव तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि नयनसर टोल प्लाजा के समीप हाईवे अंडरपास के नीचे चोरों का एक गिरोह चोरी और लूट की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और 8 अभियुक्तों को हिरासत में लिया। उप निरीक्षक चौकी प्रभारी पीपीगंज गौरव तिवारी के नेतृत्व में एस आई मनीष राज गजेंद्र बहादुर सिंह आदर्श अंकित भारती सहित कांस्टेबल अमरनाथ यादव, उमेश यादव ने विशेष भूमिका निभाई।पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में चांदी के आभूषण और पीतल/तांबे की मूर्तियां/बर्तन साफ करने के बहाने रेकी करते हैं। इसके लिए वे वीम बार और केमिकल का उपयोग करते हैं ताकि लोगों का विश्वास जीत सकें। रात में वे खाली मकानों में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। कुछ मौकों पर वे दिन में भी आभूषण चुराने या उनका कुछ हिस्सा गलाने का काम करते हैं। मनोज शाह पुत्र उमेश शाह निवासी नवगछिया जिला भागलपुर बिहार, विवेक शाह पुत्र ओमप्रकाश शाह निवासी समेली थाना कुरसिया जिला कटिहार बिहार, रोहित कुमार शाह पुत्र श्रवन शाह निवासी नवगछिया थाना नवगछिया जिला भागलपुर बिहार, श्याम कुमार पुत्र पप्पू शाह निवासी समेली थाना कुरसेला जिला कटिहार बिहार, सुनील कुमार पुत्र पप्पू शाह, नीतीश कुमार पुत्र बजरंग शाह, लल्लन कुमार शाह पुत्र श्रवन शाह व विक्की शाह पुत्र कमलेश शाह समेली थाना कुरसेला जिला कटिहार बिहार इन अभियुक्तों के खिलाफ खिलाफ धारा 310(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।