खेलमंदसौरमंदसौर जिला
धमनार छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

धमनार छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
मन्दसौर। जिला बाल बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव एवं प्रशिक्षक चन्दन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमनार की सीनियर बालक एवं सब जूनियर बालक वर्ग की टीम ने मध्यप्रदेश बाल बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि देवास में आयोजित की गई जिसमें सब जूनियर टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एसोसिएशन द्वारा सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा प्रशिक्षक को मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य राजेशचन्द्र शर्मा एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव एवं सदस्य अम्बालाल चौहान, महेन्द्र शुक्ला, रघुवीर मालवीय, अभिषेक सेठिया, एम्ब्रोज वाल्टर, आशीष रेठा, प्रहलाद कुमावत आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।