ढाबला मोहन में आज से कलश पोथी यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ

ढाबला मोहन में आज से कलश पोथी यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ
गरोठ। तहसील क्षेत्र के ढाबला मोहन में आज से पोथी यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ हो गई है। जो 7 दिन तक चलेगी, कथा का वाचन पंडित कैलाश जी शर्मा के मुखारविंद से संपन्न होगा, नदी के किनारे से जल को कलश में भरकर पूरे विधि विधान के साथ आज पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई। कथा का आयोजन लोहार परिवार द्वारा करवाया जा रहा है, कलश यात्रा में सभी नागरिक बंधु उपस्थित रहे। कथा के प्रथम दिवस पर कथा के माध्यम से बताया गया कि चांद ना बदला, सूरज ना बदला,बदल गया इंसान। भारतीय संस्कृति को बताते हुए उन्होंने बताया कि आज के युग में पहनावा इतना बदल गया है कि महिलाओं एवं पुरुषों में बदलाव आ गया है कि उनको अपने शरीर का ही भान नहीं है लाज शर्म बिल्कुल खत्म हो गई है। जो बिल्कुल सत्य है। और भी बहुत से प्रसंग गुरुदेव द्वारा बताए गए।