भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़े पर गतिविधियों को लेकर जिला वृहद कार्यशाला आयोजित कि गई

भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़े पर गतिविधियों को लेकर जिला वृहद कार्यशाला आयोजित कि गई

मल्हारगढ़। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों एवं तैयारियों के संबंध में बुधवार को वृहद जिला कार्यशाला का आयोजन पद्मावती रिसॉर्ट मंदसौर में किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री देवीलाल धाकड़, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, जिला भाजपा महामंत्री विजय अटवाल सहित पार्टी पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में जिला,मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु,भगिनी उपस्थित रहे। मल्हारगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय ने मीडिया को बताया कि जिला संगठन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़े को प्रत्येक बूथ पर संगठन की मंशा अनुसार कार्य किया जाएगा व प्रत्येक बूथ पर हम सेवा पखवाडे को भव्य रूप देने का प्रयास करेंगे। जिला कार्यशाला में मल्हारगढ़ मंडल से जिला मंत्री कृष्णपाल सिंह मंडल महामंत्री समरथ गेहलोद, मंडल उपाध्यक्ष नीरज जोशी, नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, नगर भाजपा महामंत्री मनीष चौहान, मंडल मंत्री सुनील साहू,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश कछावा नगर परिषद उपाध्यक्ष विरेन्द्र रूपरा, भाजपा नेता संजय यति सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।