गरोठभक्ति/ आस्थामंदसौर जिला
तपस्या पूर्ण होने पर समाज ने उमंग का भव्य वरघोड़ा निकाला

तपस्या पूर्ण होने पर समाज ने उमंग का भव्य वरघोड़ा निकाला
गरोठ। पर्यूषण पर्व के दौरान गरोठ में जैन समाज के प्रमोद जैन के पुत्र उमंग जैन ने 11 दिनों की कठिन तपस्या पूरी की। उमंग ने इस दौरान केवल गर्म पानी का सेवन किया।तपस्या पूर्ण होने पर समाज ने उमंग का भव्य वरघोड़ा निकाला। उन्हें हाथी पर बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया। वरघोड़ा जैन मंदिर से शुरू हुआ। यह सराफा बाजार, रामपुर दरवाजा, गांधी चौक, शहीद चौक और नवीन बस स्टैंड से होते हुए आगे बढ़ा।
वरघोड़े में बैंड-बाजे और ढोल की धुन पर युवक-युवतियों ने नृत्य किया। मार्ग में पोरवाल समाज, अग्रवाल समाज, जैन समाज, नगर परिषद और सराफा एसोसिएशन के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु पंडित शिवकरण, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, पोरवाल समाज अध्यक्ष कैलाश चौधरी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वरघोड़ा अंत में शिव कमल रिसॉर्ट पहुंचा, जहां सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।



