प्रजापति समाज ने अनंत चतुर्दशी पर 5 कुंटल फलाहार खिचड़ी वितरित की हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की

प्रजापति समाज ने अनंत चतुर्दशी पर 5 कुंटल फलाहार खिचड़ी वितरित की हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की

जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद मंदसौरअध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं वार्ड क्र.09 नई आबादी पार्षद श्री निलेश जैन. जलकल सभापति एवं सीवरेज विभाग (न.पा) , राम टेकरी वार्ड पार्षद श्रीमती गरिमा भाटी .मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वर्तमान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसोदिया,भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत ने प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री यादें माता की तस्वीर का माल्यार्पण दीप प्रज्वलित आरती कर साबूदाना फलाहार खिचड़ी वितरण प्रारंभ की गई!
मंच पर स्वागत अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला अध्यक्ष पवन प्रजापति (पल्लाया) प्रदेश सचिव बाबूलाल प्रजापति . प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय नागोरे ,जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश प्रजापति, महासचिव दिलीप प्रजापति ,संरक्षक मुकेश लूनिया. जिला उपाध्यक्ष जगदीश सरसिया. जिला महामंत्री संदीप वर्मा .ललित प्रजापत. जिला मंत्री जगदीश मोरवाल. जिला कोषाध्यक्ष,विजय प्रजापत वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्री सैंडविच प्रजापति, महिला मित्र मंडल मंदसौर द्वारा नपा अध्यक्ष श्री गुर्जर का स्वागतआशा प्रजापति (वरूंजना) .कविता प्रजापति, निशा प्रजापति, सोनम प्रजापति एवं मंच पर अखाड़ा श्री गुप्तानंद जी आश्रम अखाड़ा उस्तादों श्याम पहलवान का स्वागत किया गया !
कार्यक्रम में अंशुल प्रजापति महेश प्रजापति. चेतन प्रजापति. मनोज प्रजापति. शांतिलाल प्रजापति हीरालाल प्रजापति महेश वरूंजना (पटवारी) आदि वरिष्ठ समाजजन उपस्थित हुए! कार्यक्रम का आभार श्रीमती नर्मदा देवी पल्लाया ने माना ।