
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
हतनारा के किसान हाथों में सड़ी फसल लेकर पहुंचे तहसील कार्यालय
पिपलौदा। ग्राम हतनारा के किसान अतिवृष्टि से नुकसान के निरक्षण को लेकर लेकर सेंकड़ों की संख्या में तहसील कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे हाथों में खराब हुई फसलों की ढेलिया बनाकर तहसीलदार महोदय से अतिशीघ्र फसलों के निरक्षण की मांग की भारतीय किसान संघ ग्राम समिति ने वर्ष 2024 की शासन द्वारा बिमाराशी वितरण को लेकर हतनारा के किसानों वंचित रखने से कई किसानों ने तहसीलदार के समक्ष नाराजगी जताई ईस बार हतनारा के किसानों को 1 रूपये से लगाकर 10 रुपये प्रति एकड़ की बीमा राशि प्रदान की जबकि ईससे दोसौगुना प्रतिशत राशि किसानों ने प्रिमीयम के रुप में जमा करी खेत खलिहानों में अवरुद्ध मार्ग जिन पर नदी नालों को पार कर जाना किसी के लिए भी संभव नहीं है उन पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर किसान संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया ।
भारतीय किसान संघ से प्रांत रोजगार आयाम प्रमुख राजीव लोचन ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष राम जी पटेल पिपलौदा तहसील अध्यक्ष कैलाश जी राणा तहसील उपाध्यक्ष तेजपाल पाटीदार, श्यामसुंदर पाटीदार, लोकेंद्र पाटीदार भारतीय किसान संघ ग्राम समिति हतनारा के सदस्य सहित सेंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।