
सिंगोली -(मुकेश जैन) नगर में दसलक्षण महापर्व बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया गुरु मां आर्यिका श्री प्रशममति माताजी व आर्यिका श्री उपशम मति माताजी ससघ के सानिध्य में दसलक्षण महापर्व पर उपवास करने वाले कि कतार लग गई छोटे बच्चों से लेकर युवाओं बालिकाएं महिलाएं व पूरुषो ने किसी ने दसलक्षण पर्व के उपवास किए तो किसी ने अनन्त पर्व पन्चमेरु के उपवास किए दस पाच तीन आदी उपवास किए है 7 सितंबर रविवार को दस उपवास करने वाले व अन्न्नत उपवास करने वाले तपस्वियों का पारणा कराने का सौभाग्य चांदमल पुष्पेंद्र कुमार अखिलेश कुमार धर्मेन्द्र कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ सभी तपस्वियों का पारणा श्री शान्तिसागर सभा मण्डपम में माताजी के सानिध्य में हुआ पारणा के उपरांत उपवास करने वाले सभी तपस्वियों का बगड़ा परिवार कि ओर से तिलक श्रीफल व चांदी का चरण चिन्ह देकर सम्मान किया गया. इन दिनों नगर में माताजी जी के सानिध्य में धार्मिक आयोजन कि धुम मची हुई है सुबह से शाम तक प्रतिदिन धार्मिक आयोजन हो रहे है जिससे सभी में उत्साह का वातावरण है माताजी ससघ के सानिध्य में क्षमावाणी पर्व 11 सितंबर गुरुवार को श्री जी कि भव्य शोभायात्रा भव्यता के साथ मनाई जाएगी इस दोरान आसपास के क्षैत्रो से बडी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे*