समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 07 सितंबर 2025 रविवार

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा
रतलाम : शनिवार, सितम्बर 6, 2025
सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में फीवर क्लिनिक पर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर 8 सितंबर सोमवार को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में आने वाले लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में फिजियोथैरेपी संबंधी सेवाएं तथा आवश्यक परामर्श एवं उपचार सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी। शिविर के दौरान फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित रहकर आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगे।
==================
विगत 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा रतलाम में 128 मि.मी दर्ज की गई
रतलाम : शनिवार, सितम्बर 6, 2025,
कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 40.63 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 4 मि.मी., जावरा में 19 मि.मी., ताल में मि.मी. 1, पिपलोदा में 92 मि.मी, बाजना में 28 मि.मी., रतलाम में 128 मि.मी., रावटी में 32 मि.मी., सैलाना में 21 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 1169.13 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।
=============