भानपुरामंदसौर जिला
मंदसौर जिले के दुधाखेड़ी माताजी सहित सभी मंदिरों के चंद्र ग्रहण होने के पर किए पट बंद

मंदसौर जिले के दुधाखेड़ी माताजी सहित सभी मंदिरों के चंद्र ग्रहण होने के कारण पठ बंद किये

भानपुरा। आज चंद्र ग्रहण होने के कारण मंदिरों में कपाट बंद कर दिए गए छोटे मंदिरों से लेकर बड़े मंदिरों में चंद्र ग्रहण होने के कारण आज दोपहर 12:00 बजे से सभी मंदिरों सहित भानपुरा के मां दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए ऐसी मान्यता है। कि आज इस साल का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने पर। यह ग्रहण भारत सहित विश्व के कई देशों में दिखाई देगा। ज्योतिष और खगोल विज्ञान दोनों दृष्टिकोण से यह खास माना जा रहा है। पुजारी श्री रघुनाथ योगी, मोहन नाथ योगी एवं सहयोगी दीपक योगी द्वारा पट बंद कर दिए गए हैं।
जो कल सुबह सोमवार 5:00 बजे खोले जाएंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य, यात्रा, धार्मिक आयोजन या भोजन बनाना वर्जित माना जाता है। सूतक काल में सभी मंदिरों के पट भी बंद हो जाते हैं।