गणपति हुवे विदा: हर्षोल्लास ,उत्साह के साथ हुई गणपति बाबा की हुई विदाई

चौमहला /झालावाड़
गणपति हुवे विदा: हर्षोल्लास ,उत्साह के साथ हुई गणपति बाबा की हुई विदाई

गणपति बप्पा मोरिया ,अगले बरस तू जल्दी आ ,गणपति अपने गांव चले ,जैसे मधुर गीतों की धुनों के साथ प्रथम पूज्यनीय विघ्नहर्ता श्री गणपति बप्पा की विदाई अनंत चतुर्दशी पर नगरवासियों ने उत्साह व उमंग के साथ की इस अवसर पर सारा नगर धर्ममय हो गया ,आस्था ,भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम आज विर्सजन समारोह की शोभा यात्रा में दिखाई दिया ।
दस दिवसीय गणेशोत्सव में गणेश चतुर्थी से नगर के पंडालों में विराजमान गणपति बप्पा की विदाई भव्य शोभा यात्रा के साथ हुई ,जिसमें नगरवासी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुवे विसर्जन स्थल छोटी काली सिंध नदी रावतपुरा पुलिया तक डीजे की धुनों पर गुलाल उड़ाते ,थिरकते हुवे चल रहे थे ।वही तहसीदार गणेश लाल खंगार ने भी स्टाफ के साथ भक्ति भाव से गणेश जी को विदा किया , बारिश से नदी में पानी की आवक अधिक मात्रा में होने से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखाई ,नदी पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सिविल डिफेंस टीम व पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया था ।



