पिपलोदारतलाम

बडावदा पुलिस ने किया बाफना ज्वेलर्स से हुई सोने की चोरी का पर्दाफाश, 20 सोने के पेंडल, कटोरी व अपाचे मोटर सायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार 

 बडावदा पुलिस ने किया बाफना ज्वेलर्स से हुई सोने की चोरी का पर्दाफाश, 20 सोने के पेंडल, कटोरी व अपाचे मोटर सायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार 

बड़ावदा । (रतलाम)21 अगस्त 2025 को दिन 04.00 बजे करीब अज्ञात आरोपीयों ने बड़ावदा सदर बाजार स्थित बाफना ज्वेलर्स की सोने चांदी की दुकान से एक प्लास्टिक की डिब्बी में रखे सोने के पेंडल व कटोरियां 28 नग की चोरी की थी । जिस पर थाना बड़ावदा पर अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 280/25 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राकेश खाखा व एसडीओपी जावरा श्री संदीप कुमार मालवीय के मार्गदर्शन थाना प्रभारी बडावदा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जिनके द्वारा बाफना ज्वेलर्स की दुकान पर लगे सीसीटीवी केमरे एवं 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिसमें प्राप्त फुटेजों के आधार व मुखबिर सूचना के आधार पर ICJS पोर्टल पर प्रिजन में फुटेज को सर्च किया आपराधियो के रिकार्ड की पतारसी की गई जिसमें क्राईम नेटवर्क एवं विजिटर से आरोपीयो की गैंग व अन्य सदस्यों की भी पतारसी में सफलता प्राप्त की गई व टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर अपराध पतारसी में लाया गया । दिनाक 06.09.2025 को थाना बडावदा पुलिस द्वारा मजबुत सूचना तंत्र व टीम सहयोग से दिनांक 21.08.2025 को चोरी गये सोने के पेंडल व कटोरियां की चोरी का पर्दाफाश किया । एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया मश्रुका एक प्लास्टिक की डिब्बी जिसमें सुनहरे रंग के पेंडल व कटोरियां कुल 20 नग जिन पर छाप लगी हुई है व चोरी में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की अपाचे मोटर सायकल कुल किमती 3,68,000/- रूपये की बरामद कि गयी है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता – 

1.भुरा पिता विजयसिह जाति सांसी उम्र 32 साल निवासी भडापिपल्या थाना बरोठा जिला देवास

फरार आरोपीयों का नाम एवं पता – 

1. विक्की उर्फ लाखन पिता होकमसिह जाति सांसी निवासी भडापिपल्या थाना बरोठा जिला देवास (म.प्र.)

2. रेखाबाई पति संन्तोष जाति सांसी निवासी भडापिपल्या थाना बरोठा जिला देवास (म.प्र.)

3- पीनू पिता प्रतापसिह जाति सांसी निवासी हरीओम नगर थाना सिविल लाईन जिला देवास (म.प्र.)

4- सुनिताबाई पति पीनू जाति सांसी निवासी हरीओम नगर थाना सिविल लाईन जिला देवास (म.प्र.)

आरोपी भुरा सांसी के विरुद्ध थाना बरोठा जिला देवास पर पंजीबद्ध अपराध –

• अपराध क्रमांक 180/2018 धारा 294,323,506,34 भादवि

• अपराध क्रमांक 542/2018 धारा 294,323,506,34 भादवि

• अपराध क्रमांक 158/2019 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम

• अपराध क्रमांक 418/2023 धारा 323,294,506,34 भादवि

आरोपीयों के कब्जे से जप्त सामग्री –

• एक प्लास्टिक की डिब्बी जिसमें सुनहरे रंग के पेंडल व कटोरियां कुल 20 नग जिन पर छाप लगी हुई ।

• एक अपाचे मोटर सायकल बिना नम्बर की जिसके मास्क पर सेठ सावरा लिखा हुआ कुल किमती 3,68,000/- रूपये

मुख्य भुमिका – उप निरीक्षक कुलदीप डाबी चौकी प्रभारी हाटपिपलिया , उप निरीक्षक जे.सी.कुमावत, प्र.आर. जितेन्द्र बारिया, आऱक्षक गोपालसिंह सोनगरा, सीसीटीएनएस टीम रतलाम प्र.आर.लोमेश, सायबर सेल आरक्षक तुषार

सराहनीय भुमिकाः—

निरीक्षक पी.एस.खलाटे थाना प्रभारी बड़ावदा, उप निरीक्षक एम.एल.बडोदिया, सउनि शिवजी यादव, प्र.आर. विजयपालसिंह, प्र.आर. राजेश पानोला, आरक्षक बालुसिंह, आरक्षक अंतरसिंह, आर. कृष्णपालसिंह, आर.गणेश परमार, म.आर.मंजुला टंकारिया सायबर सेल प्र.आर.मनमनोहन शर्मा, आर.विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}