समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 सितंबर 2025 रविवार

//////////////////////////////////////////
हिंगोरिया छोटा मे 13 दिवसीय कृषि उद्यमी (पशुपालन) प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियाँ करें आवेदन
मंदसौर 6 सितंबर 25 / सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, आरसेटी, मंदसौर के अधिकारी द्वारा बताया गया कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, आरसेटी, मंदसौर के द्वारा आपके गांव हिंगोरिया छोटा तहसील मल्हारगढ मे कृषि उद्यमी (पशुपालन) का 13 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवतिया जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच को ही मिलेगा। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियों दी जायेगी।
इच्छुक प्रशिक्षणार्थी 7 सितम्बर 2025 रविवार समय प्रातः 11 बजे से अपने दो 2 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड एंव समग्र आईडी, कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र पंचायत भवन, गाँव हिंगोरिया छोटा में रविना प्रजापति मोबाइल न. 7999852839 को जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाए। अधिकारी जानकारी के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, आरसेटी, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं ।
================
विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा : छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
कक्षा 6 से 11वीं तक के छात्र 30 सितम्बर तक कर सकते हैं पंजीयन
विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में मिलेगा राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर
मंदसौर 6 सितम्बर 2025/ विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा विज्ञान भारती की पहल पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, संस्कृति मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित होगी।
कक्षा 6 से 11 वीं तक के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित है। परीक्षा 28 नवम्बर से 9 दिसम्बर 2025 के बीच ऑनलाइन आयोजित होगी। राज्य स्तरीय परीक्षा दिसम्बर 2025 में और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 17 एवं 18 मई 2026 को होगी। पंजीकरण शुल्क 200 रुपये रखा गया है।
चयनित विद्यार्थियों को राज्य एवं राष्ट्रीय शिविरों में वैज्ञानिक प्रयोग, समस्या समाधान, रचनात्मक गतिविधियों और नेतृत्व विकास का अवसर मिलेगा। साथ ही, उन्हें ISRO, CSIR, BARC जैसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थानों में प्रशिक्षण व इंटर्नशिप का भी लाभ प्राप्त होगा। अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु विद्यार्थी https://vvm.org.in पर संपर्क कर सकते हैं।
===================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है
लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नंबर 07422-235543 पर तत्काल करें
मंदसौर 6 सितंबर 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।
यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।
===========
प्रतिभा प्रोत्साहन योजना का लाभ हेतु 25 सितम्बर तक करें आवेदन
मंदसौर 6 सितंबर 25/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के वे विद्यार्थी, जिन्होंने योजना अंतर्गत शासकीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है, वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए विद्यार्थियों को MPTAASC Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी समय पर आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य लें।
=============
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन
मंदसौर 6 सितंबर 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।
===============
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की निवेश संवर्धन पहल का परिणाम
मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र को मिली मजबूती, आया नया निवेश, बढ़ेगी ऊर्जा सुरक्षा
32,500 करोड़ का निवेश,17 हजार को मिलेगा रोजगार
मंदसौर 6 सितम्बर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवेश संवर्धन प्रयासों के फलस्वरुप ऊर्जा क्षेत्र और ज्यादा मजबूत हो रहा है। ऊर्जा सुरक्षा बढ़ रही है। मध्यप्रदेश पॉवर सरप्लस राज्य के रूप में पहचान बना चुका है। ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों से अब इस क्षेत्र में नया निवेश आ रहा है। टोरेंट पॉवर और अडानी पॉवर जैसी बड़ी कंपनियों ने अब ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रदेश में काम करना शुरू कर दिया है। टोरेंट पॉवर कंपनी 22 हजार करोड़ और अडानी पॉवर कंपनी 10 हजार 500 करोड़ रूपये का निवेश करेगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार 17,000 को रोजगार मिलेगा।
टोरेंट पॉवर 1600 मेगावॉट थर्मल प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश में 22 हजार करोड़ रूपये का निवेश करेगी। टोरेंट पॉवर लिमिटेड को एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से 1,600 मेगावॉट के कोयला आधारित बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए “लेटर ऑफ अवार्ड (LoA)” दे दिया है। यह अहमदाबाद-स्थित समूह द्वारा बिजली क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
यह परियोजना ग्रीनफील्ड 2×800 मेगावॉट की अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगी और इसे डिज़ाइन, निर्माण, वित्तपोषण, स्वामित्व और संचालन (DBFOO) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। टोरेंट इस संयंत्र की पूरी क्षमता MPPMCL को 25 साल की पॉवर परचेज एग्रीमेंट पॉवर परचेस एग्रीमेंट के तहत 5.829 रूपये प्रति यूनिट की दर से आपूर्ति करेगा। यह परियोजना PPA पर हस्ताक्षर होने के 72 महीनों के भीतर चालू होनी है। परियोजना लागत का लगभग 70% ऋण के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
इस संयंत्र के लिए कोयले का आवंटन MPPMCL द्वारा केंद्र सरकार की SHAKTI नीति के अंतर्गत किया जाएगा। यह परियोजना अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगी, जिससे पारंपरिक थर्मल यूनिट्स की तुलना में बेहतर दक्षता और कम उत्सर्जन मिलेगा। टोरेंट पॉवर का यह निवेश केंद्र सरकार के 2032 तक 80 गीगावॉट अतिरिक्त कोयला आधारित क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे ग्रिड को स्थिर करने के लिए आवश्यक बेसलोड क्षमता जुड़ेगी। इस परियोजना के निर्माण के दौरान 10 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
अडानी पॉवर मध्यप्रदेश में 800 मेगावॉट का ताप विद्युत संयंत्र 10 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित कर मध्यप्रदेश को बिजली आपूर्ति करेगी। इस परियोजना के तहत 800 मेगावॉट की क्षमता वाला एक नया ताप विद्युत संयंत्र स्थापित किया जाएगा। यह संयंत्र अनूपपुर ज़िले में स्थित होगा। संयंत्र को 54 महीनों में चालू किया जाएगा। यह कदम प्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा को और मजबूत करेगा।
एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र विकसित करने और उससे बिजली आपूर्ति के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) दे चुकी है। यह संयंत्र डिज़ाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (DBFOO) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा।
जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है, देश की बिजली की मांग, विशेष रूप से बेस लोड पॉवर की मांग, लगातार बढ़ रही है। ऐसे में ऊर्जा अधोसंरचना में निवेश अत्यंत आवश्यक है, जिससे बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। अनूपपुर संयंत्र विश्वसनीय, सस्ती और प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर बिजली उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह न केवल भारत बल्कि मध्यप्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा को भी मजबूत करेगा और राज्य के सतत विकास को गति देगा।
इस संयंत्र के लिए कोयले की आपूर्ति भारत सरकार की ‘शक्ति योजना’ (SHAKTI Policy) के तहत मध्यप्रदेश को आवंटित की गई है। परियोजना निर्माण चरण में 7,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और चालू होने के बाद इसमें लगभग एक हजार स्थायी कर्मचारी कार्यरत होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की निवेश संवर्धन पहल का परिणाम
मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र को मिली मजबूती, आया नया निवेश, बढ़ेगी ऊर्जा सुरक्षा
32,500 करोड़ का निवेश,17 हजार को मिलेगा रोजगार
मंदसौर 6 सितम्बर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवेश संवर्धन प्रयासों के फलस्वरुप ऊर्जा क्षेत्र और ज्यादा मजबूत हो रहा है। ऊर्जा सुरक्षा बढ़ रही है। मध्यप्रदेश पॉवर सरप्लस राज्य के रूप में पहचान बना चुका है। ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों से अब इस क्षेत्र में नया निवेश आ रहा है। टोरेंट पॉवर और अडानी पॉवर जैसी बड़ी कंपनियों ने अब ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रदेश में काम करना शुरू कर दिया है। टोरेंट पॉवर कंपनी 22 हजार करोड़ और अडानी पॉवर कंपनी 10 हजार 500 करोड़ रूपये का निवेश करेगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार 17,000 को रोजगार मिलेगा।
टोरेंट पॉवर 1600 मेगावॉट थर्मल प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश में 22 हजार करोड़ रूपये का निवेश करेगी। टोरेंट पॉवर लिमिटेड को एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से 1,600 मेगावॉट के कोयला आधारित बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए “लेटर ऑफ अवार्ड (LoA)” दे दिया है। यह अहमदाबाद-स्थित समूह द्वारा बिजली क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
यह परियोजना ग्रीनफील्ड 2×800 मेगावॉट की अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगी और इसे डिज़ाइन, निर्माण, वित्तपोषण, स्वामित्व और संचालन (DBFOO) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। टोरेंट इस संयंत्र की पूरी क्षमता MPPMCL को 25 साल की पॉवर परचेज एग्रीमेंट पॉवर परचेस एग्रीमेंट के तहत 5.829 रूपये प्रति यूनिट की दर से आपूर्ति करेगा। यह परियोजना PPA पर हस्ताक्षर होने के 72 महीनों के भीतर चालू होनी है। परियोजना लागत का लगभग 70% ऋण के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
इस संयंत्र के लिए कोयले का आवंटन MPPMCL द्वारा केंद्र सरकार की SHAKTI नीति के अंतर्गत किया जाएगा। यह परियोजना अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगी, जिससे पारंपरिक थर्मल यूनिट्स की तुलना में बेहतर दक्षता और कम उत्सर्जन मिलेगा। टोरेंट पॉवर का यह निवेश केंद्र सरकार के 2032 तक 80 गीगावॉट अतिरिक्त कोयला आधारित क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे ग्रिड को स्थिर करने के लिए आवश्यक बेसलोड क्षमता जुड़ेगी। इस परियोजना के निर्माण के दौरान 10 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
अडानी पॉवर मध्यप्रदेश में 800 मेगावॉट का ताप विद्युत संयंत्र 10 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित कर मध्यप्रदेश को बिजली आपूर्ति करेगी। इस परियोजना के तहत 800 मेगावॉट की क्षमता वाला एक नया ताप विद्युत संयंत्र स्थापित किया जाएगा। यह संयंत्र अनूपपुर ज़िले में स्थित होगा। संयंत्र को 54 महीनों में चालू किया जाएगा। यह कदम प्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा को और मजबूत करेगा।
एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र विकसित करने और उससे बिजली आपूर्ति के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) दे चुकी है। यह संयंत्र डिज़ाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (DBFOO) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा।
जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है, देश की बिजली की मांग, विशेष रूप से बेस लोड पॉवर की मांग, लगातार बढ़ रही है। ऐसे में ऊर्जा अधोसंरचना में निवेश अत्यंत आवश्यक है, जिससे बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। अनूपपुर संयंत्र विश्वसनीय, सस्ती और प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर बिजली उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह न केवल भारत बल्कि मध्यप्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा को भी मजबूत करेगा और राज्य के सतत विकास को गति देगा।
इस संयंत्र के लिए कोयले की आपूर्ति भारत सरकार की ‘शक्ति योजना’ (SHAKTI Policy) के तहत मध्यप्रदेश को आवंटित की गई है। परियोजना निर्माण चरण में 7,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और चालू होने के बाद इसमें लगभग एक हजार स्थायी कर्मचारी कार्यरत होंगे।
=============
गरोठ थाने में शामिल हुईं दो नई डायल 112 गाड़ियां, ड्राइवर की वर्दी पर लगे कैमरे से होगी अपराध पर नजर

ड्राइवर की वर्दी पर लगा कैमरा बनेगा सबूत
इन नई गाड़ियों को विशेष सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। सबसे खास बात यह है कि ड्राइवर की वर्दी पर कैमरा लगाया गया है, जो किसी भी आपराधिक गतिविधि को रिकॉर्ड करेगा। इससे मौके पर हुई घटनाओं के सबूत आसानी से मिल सकेंगे। साथ ही, गाड़ियों में GPS सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे इनके गलत इस्तेमाल पर रोक लगेगी और लोकेशन ट्रैकिंग भी आसान होगी।
विधायक ने बदला शुभारंभ का समय
कार्यक्रम का समय पहले दोपहर 3 बजे तय था, लेकिन शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए इसे शाम 5 बजे किया गया। विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने दोनों गाड़ियों का पूजन कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सेठिया, वरिष्ठ नेता महेंद्र जैन व अनिल मेघवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील, एसडीओपी विजय कुमार यादव, थाना प्रभारी हरीश मालवीय सहित पुलिस बल और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
===============
वन विभाग की टीम ने किया मगरमच्छ कर रेस्क्यू

इस मौके पर वनरक्षक मुकेश मालवीय,अर्पित श्रीवास्तव, कालू सिंह तंवर, किशोर गोस्वामी के द्वारा रेस्क्यू करके चंबल नदी में छोड़ा।
===========
गरोठ उज्जैन फोर लेन का हुवा लोकार्पण, आज से टोल टेक्स हुवा प्रारम्भ, गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया व सुसनेर विधायक भैरो सिंह बापू ने किया फीता काटकर शुभारंभ।
===========
गांधीसागर बांध से 3 छोटे गेट आज दोपहर 3:00 बजे खोले गए
कार्यपालन यंत्री, गांधीसागर बांध के बताये अनुसार आज 6 सितंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे गांधीसागर बांध के तीन छोटे गेट खोले गए। वहीं निचले क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे नदी क्षेत्र के आस-पास सतर्कता बरतें एवं सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
============
पिपलियामंडी हादसा : बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, एक गंभीर
पिपलियामंडी। महू-नीमच हाईवे पर रोड़ के राजा के सामने शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मोटरसाइकिल सवार दो युवक डिवाइडर से टकरा गए, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक भवर सिंह पिता मिट्टू सिंह (निवासी जग्गाखेड़ी) है, वहीं घायल जितेंद्र पिता जवान सिंह सोंधिया राजपूत (निवासी जग्गाखेड़ी) बताया जा रहा है…? घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल पिपलियामंडी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
==============
तालाब झरना का दृश्य चंदवासा
===============
खड़ावदा में मुक्तिधाम क्यों नहीं..? , जमीन दिलाना राजस्व विभाग की जिम्मेदारी..!
सचिव–सरपंच की साफ पीड़ा..हम चाहते हैं सुंदर मुक्तिधाम बने, पर हमारे हाथ खाली हैं..!
शासकीय भूमि पर वर्षों से अतिक्रमण, पटवारी और राजस्व विभाग कार्रवाई से पीछे..!
गरोठ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला बड़ा गांव खड़ावदा इस समय मुक्तिधाम की समस्या से जूझ रहा है। लगातार खबरें चल रही हैं कि अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को चार–पांच किलोमीटर दूर नदी किनारे जाना पड़ता है। लेकिन असली सवाल यह है कि आखिर इसकी जड़ कहाँ है..?
खड़ावदा में ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच खुद चाहते हैं कि गांव में एक बढ़िया, सुंदर और सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम बने। बार-बार उन्होंने शासन को पत्र लिखे, पटवारी को बुलवाया, जगह दिखाई, लेकिन परिणाम आज तक शून्य रहा। कारण सिर्फ एक है शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा।
आज हालत यह है कि गांव की शासकीय जमीनों पर बाउंड्री डाल दी गई है। यहां तक कि जहां मुक्तिधाम बनाया जा सकता था, वहां भी लोगों ने अपना कब्जा जमा लिया है। सचिव का दर्द है कि जब तक राजस्व विभाग जमीन मुक्त कराकर पंचायत को नहीं देगा, तब तक वे चाहे जितना चाहें, मुक्तिधाम का निर्माण असंभव है।
लोगो का कहना है कि पंचायत कुछ नहीं कर रही। लेकिन यह सवाल भी उतना ही बड़ा है कि बिना जमीन के पंचायत आखिर क्या करे..? सिर्फ पंचायत को दोष देना कहाँ तक सही है, जब असल जिम्मेदारी जमीन दिलाने वाले विभाग की है..?
पंचायत सचिव ने साफ कहा..हम भी चाहते हैं कि खड़ावदा में सुंदर मुक्तिधाम बने। लेकिन हमारे हाथ में कुछ नहीं। जमीन दिलाने का अधिकार राजस्व विभाग के पास है। जब तक अतिक्रमण हटाकर जमीन पंचायत को नहीं दी जाएगी, तब तक हम कैसे निर्माण करें..? सिर्फ पंचायत पर आरोप लगाना उचित नहीं है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कब दबंगों से शासकीय भूमि मुक्त होगी। पंचायत और सचिव–सरपंच को बदनाम करने से समाधान नहीं मिलेगा। असली जिम्मेदारी है प्रशासन और राजस्व विभाग की। जब तक वे कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक खड़ावदा के ग्रामीण मुक्तिधाम के लिए परेशान होते रहेंगे।
ग्रामीणों को भी चाहिए कि पंचायत को दोष देने के बजाय दबंगों के खिलाफ आवाज उठाएं और जमीन मुक्त कराने की लड़ाई में पंचायत का साथ दें। तभी जाकर गांव को सुंदर मुक्तिधाम और विकास की अन्य सुविधाएं मिल पाएंगी।
===============
ब्रह्मचर्य व्रत मनुष्य को मोक्ष मार्ग पर ले जाने वाला व्रत है – आचार्य विभक्त सागर जी मुनिराज
मन्दसौर। पर्यूषण पर्व के दसलक्षण धर्म के अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म का पालन किया जाता है। पूर्व के नो धर्म उत्तम क्षमा,उत्तम मार्दव,उत्तम आर्जव,उत्तम शौच,उत्तम सत्य,उत्तम संयम,उत्तम तप,उत्तम त्याग एवं उत्तम आंकिंचन धर्म का पालन करने का अपना महत्व है और सभी आपस में जुड़े हुए है। वैसे मोक्ष मार्ग की साधना में ब्रह्मचर्य का विशेष महत्व है। इन्द्रिय निरोध और अहिंसा का पालन इस धर्म के बगैर हो नहीं सकता। यह बात धर्म सभा में द्वितीय पट्टाचार्य, राष्ट्र संत एवं स्पष्ट प्रवक्ता दिगम्बर आचार्य 108 श्री विभक्त सागर जी मुनिराज ने कही। संत श्री नाकोडा नगर स्थित आचार्य 108 सम्मति कुंज संत निवास पर विराजित है। प्रवर्चन से पूर्व मंगलाचरण सुरेश पंड्या एवं संचालन अरविंद मेहता द्वारा किया गया। आपने कहा कि इसीलिए कहा जाता है कि मानुष जन्म अनमोल रतन, क्यों विषय भोगों में तू गमा रहा? जन्म-मरण तो संसार का नियम है। आये हैं तो जाना भी निश्चित है। ब्रह्मचर्य का पालन आत्म ब्रह्म में लीन करायेगा, मोक्ष ले जाएगा। आपने सुदर्शन सेठ एवं सेठ विजय और विजया सेठानी के दो अलग अलग वृतांत सुना कर ब्रह्मचर्य की शक्ति के बारे में बताया।
मुनिश्री ने कहा कि सोचिए ! आप क्या अष्टमी, चतुर्दशी, अष्टान्हिका आदि शाश्वत पर्वों को भी ब्रह्मचर्य व्रत पालन करते हैं? अगर आप इन दिनों में ब्रह्मचर्य का नियम लेते हो तो 15 दिन के ब्रह्मचर्य का पुण्य एक माह में प्राप्त करेंगे।
मुनिश्री ने कहा कि ब्रह्मचर्य व्रत वह जो मनुष्य को संसार समुद्र से तारने वाला है, सुख देने वाला है, देवों के द्वारा पूजित है, मुक्ति का द्वार है। सुख अब्रह्म सेवन में नहीं। परम शाश्वत् सुख तो ब्रह्मचर्य के पालन में है। हो सके तो शाश्वत् पर्वों अष्टमी-चतुर्दशी को ब्रह्मचर्य का पालन की शुरुआत तो कीजिए।
=======
संभागीय स्काउट गाइड गतिविधि समीक्षा बैठक आयोजित हुई

मंदसौर। भारत स्काउट एवं गाइड मप्र के वार्षिक कार्यक्रमानुसार उज्जैन संभाग के स्काउट गाइड पदाधिकारियों की वार्षिक गतिविधि समीक्षा बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाइट) मंदसौर में राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका अंशुल बैरागी की अध्यक्षता, राज्य कोषाध्यक्ष सह जिला मुख्यायुक्त श्री रमेशचंद्र शर्मा के मुख्यातिथ्य एवं डीईओ सह कमिश्नर जिला मंदसौर मैडम टेरेसा मिंज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
स्काउट जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख द्वारा दी गई जानकारी अनुसार समीक्षा बैठक को विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित एवं डाइट प्राचार्य श्री राठौर ने भी संबोधित किया।जानकारी देते हुए संभागीय संगठन आयुक्त स्काउट संभाग उज्जैन ने बताया कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग उज्जैन सुश्री रमा नाहटे मैडम द्वारा प्रसारित परिपत्रानुसार संभाग के सभी जिलों के स्काउट- गाइड पदाधिकारीगण उपस्थित हुए ।समीक्षा बैठक में स्काउट गाइड गतिविधि संचालन, दल पंजीयन जानकारी, आडिट जानकारी, विभिन्न प्रशिक्षण एवं शिविरों की स्थान एवं तिथि निर्धारण, डायमंड जंबूरी की जिलेवार प्रतिभागिता एवं उनका पंजीयन शिविर शुल्क जमा करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
समीक्षा बैठक में जिला शाजापुर से सर्वश्री डॉ बालेंद्र श्रीवास्तव आयुक्त वयस्क संसाधन श्री गौरव सोनी, सचिव सह आयुक्त कब, श्री दीपक शर्मा कोषाध्यक्ष ,श्री मोह सईद जिला ग्रोथ समन्वयक,जिला आगर मालवा से जिला संगठक गाइड श्रीमती अनुभूति सिंह, श्री कालूराम वर्मा संगठक स्काउट ,श्री मनोज शर्मा सचिव, जिला रतलाम से संगठक स्काउट श्री रमेश बारिया, डीटीसी श्री के सी व्यास, जिला नीमच से संगठक श्रीमती बानो बी, कार्यालय प्रभारी श्री तिग्गा जी, जिला प्रशिक्षक स्काउट श्री चंद्रसेन गोराना, जिला देवास से संगठक सह एएसओसी संभाग इंदौर श्री मनोज पटेल, डीटीसी स्काउट श्री आर सी सोलंकी, डीटीसी गाइड श्रीमती ममता सक्सेना, डीओसी गाइड श्रीमती कोमल चौधरी, संयुक्त सचिव श्रीमती वंदना बघेला, विख आयुक्त श्री मनोज उपाध्याय, कार्यालय प्रभारी श्री जितेंद्र मंडलोई , जिला मंदसौर से जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी,जिला आयुक्त रोवर एन डी वैष्णव, सचिव सुश्री सलमा शाह , गरोठ विख बीआरसी नेपालसिंह तोमर की उपस्थिति रही।
सांखला परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 8 सितंबर से प्रारम्भ
श्री माधव रामानुज जी शास्त्री के मुखारविंद से होगी श्री मद भागवत कथा
मन्दसौर । स्व.धर्मसेवी बद्रीलाल जी सांखला परिवार द्वारा सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन नगर में किया जा रहा है , अधिक से अधिक श्रद्धालुजन इस कथा को श्रवण करे ।
समाजजसेवी सावन सांखला ने बताया कि सांखला परिवार के पूर्वजों की स्मृति में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । 8 सितंबर 2025 सोमवार को घट स्थापना , पोथी यात्रा व पूजन सहित गोकर्ण उपाख्यान होगा । सोमवार की प्रातः 11 बजे यह चल समाहरोह ढोल धमाके के साथ राधाकृष्ण (जाटों का मंदिर) सांखला मार्केट से प्रारंभ होकर सेकड़ो श्रद्धालुओं के साथ कालका माता मंदिर सम्राट मार्केट मन्दसौर पहुँचेगी । जहाँ कथा वाचक श्री माधव रामानुजजी शास्त्री के मुखारविंद से कथा का वाचन होगा ।
धर्म सेवी स्व.बद्रीलाल जी सांखला के पुत्र सावन सांखला ने बताया कि प्रतिदिन कथा के दौरान प्रभु द्वारा की गई सृष्टि की रचना से लेकर उनके द्वारा लिए अवतारों का विवरण कथा वाचक श्री माधव रामानुज जी द्वारा श्रवण किया जावेगा । अधिक से अधिक श्रद्धालुजन इस कथा का परिवार सहित लाभ ले ।
======
श्री रूपचांद आराधना भवन में हुआ तपस्वियों का बहुमान, वर्षावास के दो माह पूरे, दो माह में कई श्रावक श्राविकाओं ने की अठाई एवं अन्य तपस्याये
मंदसौर। आचार्य श्री निपुणरत्न सूरिश्वरजी म.सा., जैन संत श्री तीर्थरत्नजी म.सा., श्री राजरत्नजी म.सा., साध्वी श्री गीतार्थरेखाजी म.सा. की पावन प्रेरणा से श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ में वर्षावास के दौरान विभिन्न प्रकार की तप तपस्यायें पूरी हुई है। वर्षावास के कल शनिवार को दो माह पूरे हुए। इन दो माह में श्रीसंघ से जुड़े परिवारों के सदस्यों के द्वारा पर्युषण महापर्व में आठ उपवास (अठाई) एवं तीन उपवास तेले की तपस्याये पुरी हुई है। श्रीसंघ से जुड़े लगभग 60 तपस्वियों ने अठाई एवं तेले की तपस्याएं की है। कल शनिवार को इन सभी तपस्वियों का श्री केशरिया आदिनाथ संघ के द्वारा श्री रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में माला पहनाकर, तिलक लगाकर एवं बहुमान राशि भेंटकर सम्मान किया गया। श्रीसंघ अध्यक्ष श्री दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, ट्रस्टी प्रमोद जैन, पारसमल जैन सुवासरा वाला, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन, सचिव पंकज खटोड़ आदि ने सभी तपस्वियों का बहुमान किया और उनके तप की अनुमोदना की। इस अवसर पर चौधरी परिवार नयागांव एवं पालरेचा परिवार के द्वारा उपस्थित धर्मालुजनों की प्रभावना वितरित की गई।
—————–
आज खिलचीपुरा पैदल संघ (चैत्य परिपाटी निकलेगी)
मंदसौर। आज 7 सितम्बर रविवार को रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी एवं आराधना भवन नईआबादी संघ के द्वारा संयुक्त रूप से चैत्य परिपाटी (पैदल यात्रा संघ) निकाला जायेगा। आचार्य श्री निपुणरत्न म.सा. साध्वी श्री शीलरेखाजी म.सा. आदि ठाणा 9 एवं साध्वी श्री गीतार्थरेखाजी म.सा. की पावन निश्रा में यह पैदल यात्रा संघ का आयोजन भादवा सुदी पुनम को प्रातः 8 बजे श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर नईआबादी से होने जा रहा है। यह पैदल यात्रा संघ इसके बाद ढोल एवं बैण्ड बाजे के साथ ही श्रेयांशनाथ मंदिर नईआबादी, नयापुरा दादावाड़ी जैन मंदिर में दर्शन वंदन कर नयापुरा रोड़, शुक्ला चौक, पशुपतिनाथ की नई पुलिया होते हुए श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ चन्द्रपुरा दर्शन कर श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर खिलचीपुरा पहुंचेगा यहां आचार्य श्री एवं संतों के प्रवचन होंगे। प्रवचन के उपरांत लाभार्थी परिवार आनंदीलालजी, भेरूलालजी चण्डावला (जैन) परिवार के मनीष एवं निलेष जैन परिवार के द्वारा स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। आराधना भवन जैन श्रीसंघ, रूपचांद आराधना भवन एवं चण्डावला परिवार ने सभी धर्मालुजनों से पधारने की विनती की है।
————–
गणेशजी की मूर्तियों के विसर्जन हेतु नपा परिषद ने की व्यवस्थाये, 23 मूर्ति संग्रहण केन्द्र पर रही विसर्जन व्यवस्थाएं
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर नपा परिषद मंदसौर के द्वारा अनंत चतुर्दशी पर्व पर भगवान गणेशजी की मूर्तियों के विसर्जन के लिये पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई। नपा परिषद के द्वारा नगर में 23 मूर्ति संग्रहण केन्द्र एक दिवस के लिये बनाये गये। जिसमें नपा के द्वारा मूर्तियों का संग्रहण कर उन्हें शासन के निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन में मूर्तियों का विसर्जन दाउदखेड़ी स्थित पानी की खदान में धार्मिक रीति रिवाज एवं परम्परा के अनुसार किया गया। नपा के द्वारा मूर्ति संग्रहण केन्द्रों एवं विसर्जन स्थल पर कर्मचारियों की पर्याप्त व्यवस्था रही। जनप्रतिनिधियों ने भी आकर इस व्यवस्था को देखा।