किसानो के खेतों में अधिकारियों के साथ पहुँचे विधायक श्री डंग

रोगग्रस्त हुई फसलों का जल्द सर्वे कार्य पूर्णकर रिपोर्ट शासन को भेजने के दिए निर्देश
सीतामऊ। क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को बाइक भ्रमण संवाद में ग्राम रावटा, रावटी, दुधिया, मुण्डला, लावरी, पतलासी, ईशाकपुर एवं राजनगर पहुँचकर आमजन से संवाद किया।
श्री डंग द्वारा इस यात्रा के दौरान खेतों पर पहुँच कर पीला मौजक से रोगग्रस्त हुई फसलों का निरीक्षण किया एवं साथ मे उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग को जल्द से जल्द रोगग्रस्त हुई फसलों का सर्वे कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। श्री डंग ग्रामीणों व आमजन के बीच पहुँच कर केंद्र व राज्य शासन की योजनाओ व विकास कार्यो से अवगत करवाया। श्री डंग ने कहा कि विधानसभा के लगभग सभी गाँवो में पक्की सड़के, छोटी बड़ी पुल पुलिया, धार्मिक स्थलों पर 24 घण्टे लाईट सहित कई विकास कार्य भाजपा सरकार द्वारा किये जा चुके है वर्तमान में किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली सूक्ष्म सिचाई का क्रियान्वयन जारी है और खेतों में पाईप लाईन डालने का काम चल रहा है। 24 अरब की यह योजना आने वाले समय मे अपने पूर्ण होकर बिना बिजली के किसानों के खेतों में पानी उपलब्ध हो पायेगा। शिक्षा में क्षेत्र में भी सीएम राईज(सांदिपनी) विद्यालय, महाविद्यालय, आईटीआई हमारे क्षेत्र में संचालित है। वही स्वास्थ्य सेवा की बात करे तो एक बहुत बड़ा सिविल हॉस्पिटल बनकर तैयार है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं भी सुलभ हो पाएंगी।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जितेंद बामनिया, नप अध्यक्ष मनोज शुक्ला, महामंत्री द्वय प्रसांत चतुर्वेदी, घनश्याम राठौर किसान मोर्चा के मण्डल नाहरसिंह सिसोदिया, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रोहित सोनी पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह राठौर,पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष खेमराज माली ,अंकित पटवा,पुरनदास बैरागी, विजय गिरोठिया, राजेंद्र राठौर, मुकेश चोरडिया, विवेक सोनगरा,दशरथ सोलंकी, रणजीतसिंह भाटी, राजेन्द्र सिंह भाटी, दिग्विजयसिंह भाटी,विष्णु पाटीदार , मोहनसिंह ,सुरेश पाटीदार, बालमुकुंद पाटीदार,मंगलेश पाटीदार, बंशी व्हील,भगत कुमावत मंगलेश बामनिया,मांगीलाल धनगर ,गणपत धनगर,समरथ सेन,अंकुश कलमोदीया,सुरेंद्र सिंह, संजय पाटीदार,सहित बड़ी संख्या पार्टी पदाधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।