गरोठमंदसौर जिला
गणपति बप्पा का भव्य जन्मोत्सव मनाया,दसवें दिन भव्य जुलूस के साथ गणेश जी कि प्रतिमा का किया विसर्जन

गणपति बप्पा का भव्य जन्मोत्सव मनाया,दसवें दिन भव्य जुलूस के साथ गणेश जी कि प्रतिमा का किया विसर्जन
खड़ावदा निप्र खड़ावदा नगर में एक स्थान पर ही गणपति स्थापना हुई थी श्री सिद्धिविनायक ग्रुप द्वारा गणपति स्थापना की गयी गणेश चतुर्थी से अनन्त चौदस तक भव्य गणेश उत्सव चला गणेश विसर्जन प्रजापत मोहल्ले से जहां पर मूर्ति स्थापना हुई वहां से शुरू हुआ जो रुपरा रोड़ से माताजी चौक पर आया यहां से मेन बाजार से होकर सेमरोल रोड होते हुए सेमरोल से बर्रामा चम्बल नदी पर गया ढोल डी. जे. के साथ नाचते नाचते गाते भजनों व जयकारों के साथ विसर्जन समारोह चला विसर्जन समारोह में आमजनों को महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा था श्री सिद्धिविनायक ग्रुप द्वारा भव्य आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही ।