नीमचमध्यप्रदेश
श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर पर चैत्र नवरात्रि हर्षोल्लास से मनाई

नीमच
श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित तीन स्वरूप (मां कालिका, मां सरस्वती व मां संतोषी) में विराजित माताजी के मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में माताजी के नौ दिवसीय पावन पर्व चैत्र नवरात्रि, नौ दिनों तक हर्षौल्लास के साथ मनाई गई। श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा यज्ञ शाला में प्रतिदिन नौ दिनों तक सुबह माताजी के हवन किए गए। साथ ही प्रतिदिन
शाम को माताजी की पांच आरतियां की गई व प्रसाद वितरण किया गया। दुर्गा महाअष्टमी को विशेष पूजा अर्चना की गई और विशेष श्रृंगार कर महाआरती कर महाप्रसाद वितरित की गई। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारीगण अध्यक्ष गुरमुखदास दादवानी, उपाध्यक्ष रमेश अंदानी, सचिव मनोहर मोटवानी, कोषाध्यक्ष सुरेश आहूजा, रूपचंद भाग्यवानी, सोनू आहूजा, सिंधी समाज के अन्य सेवादारी नीरज राही, मोहन कलवानी, अशोक चेतनानी, मेघराज टेकचंदानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


