गोरखपुरउत्तर प्रदेशदेश

SRBKU ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, कर्मचारी मुद्दों पर उठाई प्रमुख मांगें

SRBKU ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, कर्मचारी मुद्दों पर उठाई प्रमुख मांगें

गोरखपुर,स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (SRBKU) का एक प्रतिनिधिमंडल, जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद के नेतृत्व में, आज पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से मिलकर  रेल कर्मचारियों से जुड़े तात्कालिक मुद्दों पर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में यूनियन ने कई महत्वपूर्ण मांगें उठाईं, जिनमें आउटसोर्स कार्यों पर प्रभावी निगरानी, नियमित कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, रेलवे आवास आवंटन को पूरी तरह ऑनलाइन करने, और पुनर्नियोजन (Re-engagement) भर्ती पर रोक लगाने की मांग शामिल है। इसके अलावा, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), और कार्मिक विभाग के पदों पर LDC/GDCE कोटे की रिक्तियों का विवरण तुरंत प्रकाशित कर विभागीय परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई।यूनियन ने मार्च 2024 में कर्मचारियों के NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) अंशदान में बिना सहमति किए गए बदलाव को कर्मचारियों के साथ अन्याय करार देते हुए इसकी CBI जांच और प्रभावित कर्मचारियों को भरपाई देने की मांग की। साथ ही, आर्टिजन स्टाफ के लिए सुपरवाइजर वर्ग की तर्ज पर लेवल-6 से लेवल-7 तक अपग्रेडेशन की मांग की गई, ताकि लंबी सेवा के बावजूद उनके कैरियर में ठहराव की स्थिति खत्म हो।अन्य मांगों में रेलवे सामुदायिक भवन और हॉल की बुकिंग को नि:शुल्क और ऑनलाइन करने, खुले वातावरण में हो रही स्प्रे पेंटिंग पर रोक लगाने, और कारखाना परिसर के आरक्षण केंद्र में पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर) के लिए कैशलेस टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने की बात शामिल थी।इस अवसर पर SRBKU के जोनल संगठन मंत्री महेश राज पासी, कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार, मंडल अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा, सहायक सचिव दीपक यादव, मंडल उपाध्यक्ष प्रवेश पासवान, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र साहनी, अरुण कुमार, दिनेश यादव, मिर्जा बेग, मोहम्मद मेराज सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}