कोटा स्टोन चुनाव में नरेंद्र काला निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

कोटा स्टोन चुनाव में नरेंद्र काला निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
रामगंज मंडी- कोटा स्टोन स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज संगठन के चुनाव में पहली बार अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत देखने को मिली है , अध्यक्ष पद प्रत्याशी (पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष) नरेंद्र काला के विपक्ष में कोई उम्मीदवार नहीं होने के चलते उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ है , मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार भारती ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र काला और सुरेंद्र छाबड़ा के नामांकन दाखिल हुए थे , बुधवार को सुरेंद्र छाबड़ा द्वारा पूर्व KSSSIA अध्यक्ष नरेंद्र काला के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया गया , जिसके बाद नरेंद्र काला ने अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर इतिहास रचा है।
आपको बता दे कि संगठन चुनाव के बीते ढाई दशकों में ऐसा पहली बार हुआ जब अध्यक्ष पद पर कोई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत हो , कोषाध्यक्ष पद पर भी प्रत्याशी नीरज शर्मा के नामांकन वापस लेने से लोकेश खंडेलवाल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।