चौमहला /झालावाड़
जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास ,शालीनता से मनाया, जगह-जगह स्वागत, बच्चों में दिखा खास उत्साह

कस्बे में पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी नगर में पूरे जोश और अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह 8 बजे जुलूस फजल मस्जिद से शुरू हुआ जो नगर भ्रमण करता हुआ सिटी पैलेस पहुंचा ,जहां मुख्य कार्यक्रम सम्पन्न हुवे जहां नन्हे मुन्हें बच्चों में खासा उत्साह नजर आया ,बच्चों ने नबी ए करीम की शान में कलाम पेश किए ,बच्चों को पारितोषिक के रूप पुरस्कार दिए गए ,इसके बाद समाज का सामूहिक लंगर का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर जामा मस्जिद ,फजल मस्जिद , इमामबाड़ा सहित घरों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई ,तथा चिकित्सालय जाकर मरीजों के अच्छे स्वास्थ की कामना करते हुवे फल वितरित किए गए ,वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन करवाया, जुलूस का नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह स्वागत किया ,मरहूम मकसूद अली सैय्यद परिवार की और से भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया जुलूस , में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।