मल्हारगढ़मंदसौर जिलासम्मान
गरनाई में मनाया शिक्षक दिवस, बच्चों ने ड्राइंग सीट पर लिखा HAPPY Teachers day , टीचर ने कहा सभी को शुभ आशीष

गरनाई में मनाया शिक्षक दिवस, बच्चों ने ड्राइंग सीट पर लिखा HAPPY Teachers day , टीचर ने कहा सभी को शुभ आशीष

पिपलिया मंडी। शुक्रवार को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर जिले के शा .मा.वि गरनाई में बड़े ही हर्षोल्लास ओर धुमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।
इस दौरान शाला के सभी बच्चों ने अपनी कॉपी के पेज पर अपने-अपने विचार लिखें ओर बच्चों ने अपने ढंग से अलग-अलग विचारों को लिखकर उनका प्रजेंटेशन किया सभी ने अपनी कलाकारी प्रस्तुत करते हुए ड्राइंग सीट पर अलग-अलग डिजाइन में Happy Teachers Day लिखकर लिखकर कलाकृति बनाई।उसके पश्चात सभी बच्चों ने अपने उद्बोधन में डॉ राधाकृष्णन के ऊपर अपने विचार रखें ।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती ललिता सिसोदिया ने शिक्षक दिवस सभी को बधाई शुभ आशीष देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।



