नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 सितंबर 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////////////

जिले के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित किया जाए- श्री चंद्रा

कलेक्टर ने पड़दा हायर सेकेंडरी स्कूल का किया निरीक्षण

डीईओ, बीईओ और प्राचार्यों को दिए निर्देश

नीमच 3 सितंबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान शासकीय उमावि पड़दा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने डीईओ बीईओ बीआरसी एवं प्राचार्य की बैठक में निर्देश दिए, कि जिले के सभी प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की काउंसलिंग के लिए सेशन आयोजित करें और विद्यार्थियों से उनकी अध्यापन कठिनाइयों के बारे में फीडबैक ले,कि उन्हें किन-किन विषयों के अध्यापन में विषयात्मक कठिनाई आ रही है। विद्यार्थियों से फीडबैक के आधार पर शिक्षा में गुणात्मक सुधार करें। सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शतप्रतिशत रहे और सभी विद्यार्थी 75% से अधिक अंक हासिल कर उत्तीर्ण हो ऐसे प्रयास करें।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए, कि वह सभी विद्यालयों में ई अटेंडेंस व्यवस्था को सख्‍ती से लागू करें और सुनिश्चित करें कि समय पर सभी स्कूल खुले और शिक्षक उपस्थित हो। कलेक्टर ने सभी सी.एस.सी., बी.एस.सी.और प्राचार्य को भी विद्यार्थियों की शाला में उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी प्राचार्य को मासिक ग्रेड के आधार पर विद्यार्थियों की प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि सभी विद्यार्थियों को प्राप्त मासिक ग्रेड ए.बी.सी.डी. के आधार पर छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल तैयार करें और कमजोर विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं लेकर उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार लाएं।

इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती किरण आंजना, जनपद सीईओ श्री आरिफ खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सूजानमल मांगरिया भी उपस्थित थे।

===============

जिला प्रशासन, उर्वरक उपलब्धता और वितरण के संबंध में किसान संगठनों से निरंतर सम्पर्क और संवाद बनाए रखें-मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव

उर्वरक वितरण व्यवस्था की हो सघन मॉनीटरिंग और अनुचित गतिविधियों पर करें कठोर कार्यवाही

अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत के लिए हो तत्काल कार्यवाही

जनहानि और पशुहानि की स्थिति में 24 घंटे में राहत उपलब्ध कराई जाए

राज्य शासन हर स्थिति में किसानों के साथ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की अतिवृष्टि तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों और जिलों में उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा

नीमच 03 सितम्बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिलों में उर्वरक वितरण के संबंध में जिला प्रशासन आवश्यक व्यवस्था बनाए। उपलब्ध उर्वरक की उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से निरंतर संवाद और संपर्क में रहे। उर्वरक वितरण की व्यवस्था में किसान संगठन के प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए। राज्य सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों और जिलों में उर्वरक वितरण की स्थिति की बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सहित अधिकारी उपस्थित थे। सभी जिले के कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारी वर्चुअली जुड़े।

किसानों को जिले में उपलब्ध उर्वरक की वास्तविक स्थिति से निरंतर करावाये अवगत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिलों में उर्वरक उपलब्धता की सघन समीक्षा की जाए। साथ ही जिले में उपलब्ध उर्वरक के स्टॉक की जानकारी जनप्रतिनिधियों से भी साझा करें, इससे किसानों को जिले में उर्वरक उपलब्धता की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन डबल लॉक, पैक्स और निजी विक्रय केंद्रों का आकस्मिक सत्यापन और उनकी मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से करें। अतिरिक्त विक्रय केन्द्र की आवश्यकता होने पर उनका संचालन तत्काल आरंभ किया जाए। कृषि, सहकारी बैंक, विपणन संघ के अधिकारी निरंतर सम्पर्क में रहें।

बैठक में खरीफ 2025 के लिए यूरिया, डी.ए.पी, एन.पी.के, एस.एस.पी, एम.ओ.पी तथा डी.ए.पी+एन.पी.के की उपलब्धता, ट्रांजिट की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की गई। साथ ही नेनो एवं जैविक उर्वरक वितरण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बताया गया कि उर्वरक की कालाबाजारी, अवैध भंडारण, अवैध परिवहन और नकली उर्वरक आदि से संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए 53 एफ.आई.आर दर्ज की गई और 88 लायसेंस निरस्ती, 102 लायसेंस निलंबन सहित 406 विक्रय प्रतिबंधित की कार्यवाही की गई हैं।

इस वीडियों कांफ्रेसिंग में नीमच में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, तीन एसडीएम एवं उप संचालक कृषि सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

==================

कलेक्टर ने कंजार्डा में किसान देवीलाल के खेत में जाकर, सोयाबीन में नुकसान का लिया जायजा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

नीमच 3 सितंबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कंजार्डा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम कंजार्डा में ग्रामीण और किसानों से चर्चा कर, अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया, कि क्षेत्र में ज्यादातर किसान मक्का एवं मूंगफली की फसल लेते हैं, सोयाबीन का रकबा काफी कम है। सोयाबीन की 9560 वैरायटी में ही येलो मोजेक की समस्या है।

कलेक्टर श्री चंद्रा ने कंजार्डा के किसान देवीलाल पिता गोरेलाल खाती के खेत पर जाकर येलो मोजेक से सोयाबीन को हुए नुकसान का मौका मुआयना किया। उन्होंने सोयाबीन की फसल भी देखी। किसान देवीलाल ने अपने खेत में दो बीघा में 9560 वैरायटी की सोयाबीन फसल बो रखी है। इसके पहले कलेक्टर श्री चंद्रा ने कंजार्डा में निर्माणाधीन नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं ग्राम पंचायत के नवीन भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। क्रियान्वयन एजेंसी ने अवगत कराया, कि फरवरी माह तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

कलेक्टर श्री चंद्रा ने 37 लाख से अधिक की लागत से बना रहे ग्राम पंचायत भवन के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती किरण आंजना, जनपद सीईओ श्री आरिफ खान, तहसीलदार श्री मुकेश निगम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

==========

किसान कृषि के साथ मधुमक्‍खी पालन अपनाए – श्री सखलेचा

नीमच के टाउन हॉल में मधुमक्‍खी पालन एवं शहद उत्‍पादन संबंधी प्रशिक्षण आयोजित

नीमच 3 सितम्‍बर 2025, भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, द्वारा संचालित राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन योजना (National Bee keeping and Honey Mission – NBHM) के अंतर्गत, जिले में मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन के प्रचार-प्रसार कृषकों की आय दोगुना करने युवा वर्ग हेतु रोजगार सृजन एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 3 एवं 4 सितंबर 2025 को टाउनहॉल (दशहरा मैदान) में दो दिवसीय सेमिनार,कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यशाला के प्रथम दिवस 3 सितम्बर 2025 को मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला स्तरीय समिति अध्यक्ष श्रीमति मनीषा धाकड, श्री आई.एस. तोमर डीन, उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण सहित अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रारंभ में उप संचालक उद्यान नीमच श्री अतरसिंह कन्नौजी नेकार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। विधायक नीमच श्री परिहार ने किसानों को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन कर आय में वृद्धि करने का आव्हान किया। उन्होंने एक पेंड माँ के नाम योजना अंतर्गत किसानों को पौधारोपण के लिए भी जागरूक भी किया। विधायक जावद श्री सखलेचा ने किसानों को कृषि के साथ ही मधुमक्खी पालन करने और शहद उत्पादन कर, अलग-अलग फ्लेवर ऐड करने, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में श्रीमति मनीषा धाकड ने मधुमक्खी पालन के माध्यम से रोजगार सृजन एवं आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया। श्री आई.एस तोमर, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर द्वारा किसानों को शहद उत्पादन, FPO (Farmer Producer Organization) निर्माण एवं उद्यम स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन दिया । साथ ही मधुमक्खियों की विभिन्न प्रजातियों, उनके पालन, उत्पाद एवं उनके औषधीय उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में जे.पी.सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों को मधुमक्खी पालन के महत्व एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में होने वाले लाभ के संबंध में चर्चा की।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी द्वारा मधुमक्खी पालन की तकनीकी जानकारी एवं व्यावसायिक लाभ पर प्रकाश डाला गया। डॉ.श्यामसुन्दर सारंगदेवोत वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मधुमक्खी पालन से प्राप्त उत्पादों एवं उनके उपयोग, साथ ही मधुमक्खियों से संबंधित बीमारियों एवं उनके नियंत्रण पर जानकारी दी। डॉ.शिल्पी वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मधुमक्खी पालन को लाभदायक व्यवसाय के रूप में स्थापित करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने लेबलिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में जिले के प्रगतिशील कृषक श्री नरेन्द्र कुमार पाटीदार ने किसानों के बीच अपने कृषि अनुभव साझा किए। उन्होंने किसानों को जैविक खेती से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिले के प्रगतिशील मधुमक्खी पालक श्री अनिल कुमार धाकड़ द्वारा कृषकों को शहद उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन उद्योग स्थापित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

====================

विद्यार्थी जितना कंप्यूटर साइंस सीखेंगे उतनी ही रुचि बढ़ेगी-श्री चंद्रा

कलेक्टर ने सांदीपनी विद्यालय मनासा में किया विद्यार्थियों से संवाद

विद्यालय को कंप्यूटर लैब के लिए 12 कंप्यूटर सेट प्रदान किए

नीमच 3 सितंबर 2025, नीमच जिले के मनासा में सांदीपनि विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि आज के दौर में क्वालिटी एजुकेशन के लिए कंप्यूटर शिक्षा जरूरी हैं। उन्होंने कहा, कि विद्यालयों में अच्छी कंप्यूटर लैब होना चाहिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा, कि वे जितना कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग सीखेंगे उतनी ही उनकी रुचि कंप्यूटर सीखने के प्रति बढ़ेगी। उन्होंने कक्षा छठी से ही विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोडिंग कंप्यूटर एप्लीकेशन सीखने पर बल देते हुए कहा,कि सभी विद्यार्थियों को कंप्यूटर सीखना चाहिए।

कार्यक्रम को आई.डी.बी.आई.बैंक के प्रबंधक श्री रामकुमार सिंह ने कहा, कि सी.एस.आर. मद से सांदीपनि विद्यालय को 12 सेट कंप्यूटर प्रदान किया जा रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य ऊंचा रखकर पढ़ाई करने का आह्वान करते हुए कहा, कि यदि वे लक्ष्य तय कर पढ़ाई करेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी।

प्राचार्य श्री बी.एल. बसेर ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्राचार्य श्री बसेर एवं शिक्षकगणों तथा छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने आई.डी.बी.आई.बैंक की तरफ से प्रदान किए गए। कंप्यूटर सेट विद्यार्थियों को प्रदान किए। इस मौके पर एस.डी.एम.श्रीमती किरण आंजना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सूजनमल मांगरिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

==================

जिले के किसान नरवाई प्रबंधन पर विशेष ध्‍यान दें-श्री चंद्रा

कृषि एवं राजस्‍व अमला नरवाई जलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखे- कलेक्‍टर

नीमच 3 सितम्‍बर 2025, जिले में कृषि और राजस्‍व विभाग का मैदानी अमला नरवाई जलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखें और यदि कही नरवाई जलाने की जानकारी मिले, तो संबंधित के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करें। जिले के किसानों को कृषि एवं राजस्‍व अमला नरवाई प्रबंधन के लिए प्रेरित करें। नरवाई जलाने वाले को हतोत्‍साहित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट एनआईसी कक्ष में कृषि एवं राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं उप संचालक कृषि सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने कहा, कि फसल कटाई के लिए किसान हार्वेस्‍टर का उपयोग करते हैं। हार्वेस्‍टर के साथ ही नरवाई प्रबंधन का उपकरण उपयोग करें, जिससे नरवाई जलाने की आवश्‍यकता ना हो। कलेक्‍टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे हार्वेस्‍टर संचालकों को पाबंद करें, कि वे फसल कटाई के साथ-साथ नरवाई प्रबंधन उपकरणों का भी उपयोग कर नरवाई का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्‍टर ने आगामी रबी सीजन के लिए जिले में उर्वरक, खाद एवं बीज का पर्याप्‍त भण्‍डारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}