मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 सितंबर 2025 गुरुवार

अतिवृष्टि होने के कारण कक्षा नर्सरी से 8 वी तक 4 सितम्बर को अवकाश रहेगा

जिले में अतिवृष्टि होने के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से रतलाम जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई/आईसीएसआई/माध्यम शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से संबंध विद्यालयों का कक्षा नर्सरी से 8वी तक के विद्यार्थियों हेतु 04.09.2025 को कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षक अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेगें। कक्षा 9वीं से 12 वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित होगी।

=======

ऊसारगार से अमलेटा मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया ठीक कराई गई

महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री पंकज मालवीय ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि होने के कारण ऊसारगार से अमलेटा प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार ऊसारगार से अमलेटा मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया पर तत्काल आवागमन बंद करते हुए मरम्मत कार्य पूर्ण कर रास्ता पुनः चालू किया गया।वर्षा काल उपरांत पुलिया में आवश्यक बदलाव कार्य कराए जा रहे है ताकि आगामी वर्ष की वर्षा काल में पुनः ऐसी स्थिति निर्मित न हो।

=========

मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का द्वितीय चरण 4 सितंबर से

सचिव, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देश के अनुपालन में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 हेतु नगरीय निकायों के लिए प्रथम चरण में कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन और अपडेशन किया गया। कंट्रोल टेबल में संशोधन होने पर मतदाताओं को संबंधित संशोधित क्षेत्रों में शिफ्ट करने की कार्यवाही की गई। द्वितीय चरण (4 सितंबर से 8 अक्टूबर तक) में विधानसभा की सूची में बढ़े हुए मतदाताओं को संबंधित नगरीय निकायों में जोड़ा जायेगा, विलोपित मतदाताओं को हटाया जायेगा और संशोधित मतदाताओं की जानकारी को संशोधित किया जाकर एकीकरण उपरांत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा एवं फोटोरहित एवं फोटोसहित मतदाता सूची की तीन प्रतियों में डी.व्ही. डी. तैयार कर तथा डी.व्ही. डी की दो प्रतियां ज्वेल केस में आयोग को भेजा जायेगा। तृतीय चरण ( 6 अक्टूबर से 14 नवंबर तक) में दावे आपत्ति प्राप्त की जाकर उनका निराकरण किया जाकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

==============

पिछले 24 घंटे में औसत वर्षा 9.50 मि.मी दर्ज की गई

कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 9.50 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 12 मि.मी., जावरा में 39 मि.मी., ताल में 19 मि.मी,  पिपलोदा में 5 मि.मी, रतलाम में 1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 1029.75 मि.मी दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग द्वारा रतलाम जिले में 4 सितंबर को प्रातः 8:30 बजे तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई। आमजन से अपील की गई है कि नदी/नालों एवं पुलिया/रपटों पर वर्षा का जल हो तो पुलिया/रपटा पार न करें।

===============

युवा संगम रोजगार मेले में 60 प्रतिभागियों का चयन

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्य प्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में आज 03 सितंबर 2025 को युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का आयोजन किया गया, जिसमे भाग लेने वाली कुल 8 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 60 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को संस्था के प्राचार्य श्री यू. पी.  अहिरवार    द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्ठान जी. आर. इण्ड. द्वारा 2, पेटीएम द्वारा 4, राजस्थान पत्रिका प्रा लि द्वारा 2, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 13 तथा रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान में से रिलायलबल फर्स्ट एडकॉन प्रा. लि. अहमदाबाद द्वारा 1, राव्या वर्कफोर्स प्रा. लि. लखनऊ द्वारा 11, हीरो मोटोकॉर्प लि., निमराणा, राजस्थान द्वारा 12 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। इस रोजगार मेले में भगवती एलीट मोटर्स प्रा. लि.(महिन्द्रा कंपनी) के जनरल मैनेजर (सर्विस) श्री पुरूषोत्तम चांदना भी विशेष रूप से सम्मिलित हुये जिन्होने आईटीआई के व्यवसाय Diesel Mechanic, Mechanic Motor Vehicle एवं Tractor Mechanic के उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों की काउंसिलंग कर इंटरव्यू लिया, जिसमे 15 प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक रूप से कंपनी मे रिक्त पदों के विरूद्ध चयनित किया।

इस रोजगार मेले के अतिरिक्त कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम द्वारा अधिकृत चिकित्सा दल भी सम्मिलित हुआ, जिन्होने मेले में पधारे सभी प्रतिभागियों, आईटीआई के प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों व स्टॉफ एवं कंपनी प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक सुश्री निशा गणावा उपस्थित हुई, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम की प्रबंधक श्रीमती आयुषी बैरागी द्वारा मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फूले स्व. सहायता समूह योजना के कुल 119 प्रकरण के रु. 777.60 लाख  की राशि के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को वितिरत किये गये तथा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

मेले में सम्मिलित होने के लिये कुल 99 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया एवं अधिकृत काउंसलर द्वारा मेले में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों की काउंसलिंग की गई। संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री एच. के. बाथम द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्म निर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया, आभार आजीविका मिशन के श्री अमरसिंह तोमर, संस्था के टीपीओ श्री प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के श्री अनुप खटवानी द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}