नरवाई प्रबंधन हेतु आधुनिक कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध, किसान 10 सितम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन
Officials of National Medicinal Plants Board did

नरवाई प्रबंधन हेतु आधुनिक कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध, किसान 10 सितम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन
सहायक कृषि यंत्री, कृषि अभियांत्रिकी विभाग मंदसौर के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नरवाई प्रबंधन एवं फसल अवशेषों के उपयोग हेतु हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, मल्चर, स्लेशर, हे–रेक एवं बेलर जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर शासन द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इन यंत्रों के लिए कृषक farmer.mpdage.org पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यंत्रों के लाभ- हैप्पी सीडर – बिना जुताई के सीधे बुवाई, खरपतवार व फसल अवशेषों को काटते हुए खेत में नमी का संरक्षण, सुपर सीडर – हल्की जुताई और बुवाई एक साथ, समय और लागत की बचत,स्मार्ट सीडर – केवल बोने वाली लाइन में जुताई, कम मेहनत और कम लागत, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल – बिना जुताई सीधे बुवाई, मल्चर – फसल अवशेषों को काटकर खेत में फैलाना, जिससे वे जल्दी सड़कर खाद में परिवर्तित हो जाते हैं, स्लेशर – कटाई के बाद बचे फसल अवशेषों को काटना।, हे–रेक – अवशेषों को लाइन में एकत्र करना।, बेलर – फसल अवशेषों को गट्ठों में बदलकर 16 से 25 किलो तक की बेल तैयार करना।इन यंत्रों से रबी की फसल की बुवाई सामान्यत: 15-20 दिन पहले की जा सकती है, जिससे मिट्टी की नमी का बेहतर उपयोग होता है, सिंचाई की आवश्यकता कम होती है और लागत में भी कमी आती है।
अनुदान की राशि- हैप्पी सीडर – अधिकतम 81,400 से 86,400 तक, सुपर सीडर – अधिकतम 1,20,000 तक, स्मार्ट सीडर – अधिकतम 84,150 से 90,200 तक।, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल – अधिकतम 24,800 से 33,000 तक, मल्चर – अधिकतम 72,500 से 95,700 तक, स्लेशर – अधिकतम 27,500 तक, 0हे–रेक – अधिकतम 1,65,000 तक, बेलर – अधिकतम 2,20,000 से 6,60,000 तक।सभी यंत्रों पर शासन द्वारा यंत्र की कीमत का 50% या निर्धारित अधिकतम राशि तक अनुदान उपलब्ध होगा।
आवेदन हेतु पात्रता व आवश्यक दस्तावेज-आवेदन हेतु पात्रता व आवश्यक दस्तावेज के अंतर्गत आधार कार्ड, जमीन की खतौनी/बी-1 (आवेदक के नाम पर कृषि भूमि अनिवार्य), ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाणपत्र (50 एचपी से अधिक शक्ति वाला ट्रैक्टर – हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर व बेलर हेतु आवश्यक), SC/ST वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाते की छायाप्रति, सहायक कृषि यंत्री मंदसौर के नाम से निर्धारित राशि का बैंक डिमांड ड्राफ्ट।अधिक जानकारी के लिए कृषक farmer.mpdage.org पर विवरण देख सकते हैं अथवा कार्यालय सहायक कृषि यंत्री, मंदसौर से संपर्क कर सकते हैं।



