मंदसौर जिलासीतामऊ
जल झुलनी ग्यारस के महापर्व पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया

जल झुलनी ग्यारस के महापर्व पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया
राहुल वेद-
खेजड़िया-गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में गणपति बप्पा के यहां जल झुलनी ग्यारस के महापर्व पर भव्य महाआरती का आयोजन ढोल ,नगाड़ों के साथ सदर बाजार में किया गया। तत्पश्चात खीर की महाप्रसादी वितरण की गई सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालूओ भक्तगण ,जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बप्पा के नारों से गूंज उठा।
गणपति जी का पांडाल समिति के सदस्य पोरवाल समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र धनोतिया, रामबिलास फरक्या, जगदीशचंद्र वेद,शिवनारायण मोदी,सत्यनारायण फरक्या, मोहनलाल डपकरा,दिलीप धनोतिया शिवनारायण वेद,बंशीलाल फरक्या, बद्रीलाल सेठिया,शम्भू सिंह पंवार, कैलाश वेद,दीपक वेद, लोकेश वेद,पीयूष फरक्या, पीयूष वेद ,लखन डपकरा एंव सभी खेजड़िया ग्रामवासियों द्वारा भव्य महाआरती की गई ।