लदुना में तेजा दशमी के अवसर तेजाजी महाराज मंदिर परिसर में मेले का किया आयोजन

लदुना में तेजा दशमी के अवसर तेजाजी महाराज मंदिर परिसर में मेले का किया आयोजन

सीतामऊ-अंचल के ग्राम लदुना में तेजा दशमी के अवसर तेजाजी महाराज के मंदिर परिसर में पाँच दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को अंतिम दिवस के असवर पर मेले में हजारों भक्तो ने तेजाजी महाराज के दर्शन लाभ कर मेले का लुप्त उठाया। ग्रामवासियो द्वारा पूरे गाँव मे चल समारोह गाँजे बाजे के साथ निकाला गया। चल समारोह का गाँव मे जगह जगह भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
किसान मोर्चा के नेतृत्व में 2 क्विंटल वितरण- इस अवसर पर किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष नाहरसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में किसान मोर्चा द्वारा श्रद्धालुओं को 2 क्विंटल प्रसादी के रूप में साबूदाने की खिचड़ी वितरण किया गया। इस अवसर किसान मोर्चा के पदाधिकारी विजय गिरोठिया, मांगीलाल धनगर, घनश्याम कुमावत, समरथ सेन, विकास गिरोठिया, भग्गा घनगर, रामु राठौर, बाबुलाल बागरी, टीकाराम राठौर, दिनेश सूर्यवंशी, सुनील बैरागी, नागेश्वर प्रजापत,आनंदसिंह चौहान, कमलसिंह चौहान, मांगीलाल प्रजापत सहित बड़ी सँख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।