स्वर्गीय श्रीमती बैरागी की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया

स्वर्गीय श्रीमती बैरागी की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी स्वाति तिवारी तहसीलदार बृजेश मालवीय नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यदि हर व्यक्ति अपने जीवन के खास अवसर पर एक पौधा लगाए तो प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में बड़ी मदद मिलेगी।
प्रेस क्लब संरक्षक राधेश्याम बैरागी ने बताया कि उनकी माताजी समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती थीं। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बैरागी परिवार द्वारा स्व. श्रीमती चंदरबाई बैरागी की स्मृति में पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम को समाज और प्रकृति दोनों के प्रति प्रेरणादायी कदम के रूप में सराहा गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक दक संरक्षक राधेश्याम बैरागी गोपाल मालेचा सतीश दरिंग जितेंद्र बैरागी संदीप विजयवर्गीय चंद्रशेखर बैरागी महेश मरेठा पंकज शर्मा हेमंत गुप्ता कृषि विस्तारक अधिकारी जय राम अचाले सुरेश माली सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।