सेवामंदसौर जिलासीतामऊ

स्व प्रभुलाल जी माली कि स्मृति में महाकाल मुक्तिधाम के मुख्य द्वार का माली परिवार ने किया भूमि पूजन

दानदाता श्री राकेश माली एवं मनोज माली का अध्यक्ष श्री चौरड़िया एवं अतिथि गणों ने किया स्वागत अभिनंदन 

सीतामऊ। कयामपुर सड़क मार्ग कि ओर लगभग 4 लाख कि लागत से बनने जा रहे महाकाल मुक्तिधाम के मुख्य द्वार का निर्माण स्वर्गीय प्रभुलाल जी माली कि स्मृति में दानदाता भामाशाह भाई श्री राधेश्याम माली पुत्र श्री राकेश माली, श्री मनोज माली के द्वारा बुधवार को पंडित नंदकिशोर द्विवेदी (बांके बिहारी) द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यनारायण सोनी काका श्री अशोक जैन विवेकानंद डॉ अरविन्द जैन,श्री चंद्रबिहारी चौहान अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया लक्ष्मीनारायण मांदलिया हेमंत जैन, प्रभुलाल राठौर,अशुंल कोठारी, सागर राठौर प्रदीप चौरडिया, कन्हैयालाल सेन नपं सभापति विवेक सोनगरा गोपाल सोनी नयन जैन श्याम डपकरा मोहनलाल राठौर, अंकुश अरोड़ा एवं व्यवस्थापक मुन्नालाल टेलर, किरणमल चैनाल शिल्पकार कि उपस्थिति में कराकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि गण श्री सत्यनारायण सोनी काका श्री अशोक जैन विवेकानंद डॉ अरविन्द जैन,श्री चंद्रबिहारी चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन को केवल पूंजी जमा करने तक रखा उनका जीवन एक कुली कि तरह हैं। आज के समय में पैसे से नहीं दिल से जो अमीर होता है उसकी पहचान ही नहीं होती बल्कि उनको पिढ़िया याद रखती है। जीवन में दो प्रकार के दान जो हर व्यक्ति कर सकता है पहला समय दान दुसरा धन संपत्ति दान जो यथा शक्ति दोनों में से एक दान नहीं कर सकता है। उनका जीवन नहीं के बराबर है।

इस अवसर पर दानदाता भामाशाह श्री राकेश माली एवं मनोज माली का अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया एवं वरिष्ठजनों ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने दानदाता बंधुओं एवं कार्यक्रम में पधारें सभी गणमान्य जनों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}