नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 सितंबर 2025 बुधवार

//////////////////////////////

जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की पहल पर जावद एवं सिंगोली मंडियों में बनेगा अत्याधुनिक किसान भवन

जावद। जावद विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी सौगात आई है। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की पहल और प्रयासों से जावद एवं सिंगोली मंडी परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो नए किसान भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक मंडी के लिए 1.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा पत्र क्रमांक 1560 दिनांक 06.09.2024 के माध्यम से यह स्वीकृति जारी की गई। राशि का प्रावधान मंडी बोर्ड निधि/किसान सड़क निधि मद से किया जाएगा।
निर्देश दिए गए हैं कि दोनों मंडियों के प्रांगण में भवन निर्माण हेतु विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर मंडी समिति के प्रस्ताव के साथ भेजा जाए।
सकलेचा का किसानों के लिए संकल्प
विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि जावद और सिंगोली मंडियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना उनका संकल्प है। इस भवन से किसानों को मंडी परिसर में बैठने, लेनदेन करने और कृषि संबंधी गतिविधियों में सुविधा मिलेगी।
क्षेत्र के किसानों ने इस निर्णय पर विधायक सकलेचा का आभार जताते हुए इसे जावद-सिंगोली क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

============

नई बजटिंग प्रणाली से होगा मध्यप्रदेश का सर्वांगीण विकास

‘शून्य आधारित बजटिंग’ और ‘त्रिवर्षीय रोलिंग बजट’ वाला पहला राज्य बनेगा मध्यप्रदेश

निवेश एवं सर्वांगीण विकास पर होगा फोक्स

नीमच : 2 सितम्बर, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से औद्योगिकीकरण और विकास की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार का फोकस केवल आर्थिक वृद्धि पर ही नहीं, बल्कि रोज़गार सृजन, आधारभूत संरचना निर्माण और सामाजिक न्याय पर भी है। इसी दिशा में सरकार ने मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये बजट को अगले 5 वर्ष में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इससे हर क्षेत्र में निवेश और जनकल्याणकारी योजनाओं को गति मिलेगी। साथ ही बढ़ते बजट प्रावधान में विभागों के बजट पर अनुशासन लगाने की महत्वपूर्ण पहल भी की जा रही है।

इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने वित्तीय अनुशासन और दीर्घकालिक विकास की ठोस रणनीति तैयार करते हुए शून्य आधारित बजटिंग (Zero Based Budgeting) और त्रिवर्षीय रोलिंग बजट प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह पहल “विकसित मध्यप्रदेश 2047” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में ठोस आधार बनेगी और देश के अन्य राज्यों के लिए भी एक आदर्श साबित होगी। श्री देवड़ा ने कहा “शून्य आधारित बजटिंग और त्रिवर्षीय रोलिंग बजट से न केवल प्रदेश की योजनाओं का ठोस मूल्यांकन होगा, बल्कि प्रत्येक खर्च का सीधा संबंध समाज की आवश्यकताओं और राज्य की प्राथमिकताओं से जोड़ा जा सकेगा। यह कदम मध्यप्रदेश को विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश 2047 की दिशा में सबसे मजबूत आधार प्रदान करेगा।”

महत्वपूर्ण है यह पहल

अब तक अधिकांश राज्यों में पारंपरिक बजटिंग पद्धति लागू होती रही है, जिसमें पिछले वर्षों का व्यय आधार बनते थे। इसके विपरीत ‘जीरो बेस्ड बजटिंग’ में हर योजना को शून्य से शुरू कर उसकी उपयोगिता सिद्ध करनी होगी। इससे अप्रभावी योजनाएँ स्वतः समाप्त होंगी और संसाधनों का इष्टतम उपयोग संभव होगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने इस प्रणाली को अपनाया है, जहाँ इससे गुड गवर्नेंस और फाइनेंशियल डिसिप्लिन को मजबूती मिली है। अब मध्यप्रदेश इस दिशा में भारत में अग्रणी राज्य बनकर अन्य राज्यों के लिए भी एक मॉडल पेश कर रहा है।

रोलिंग बजट से लगातार “फॉरवर्ड लुकिंग” दृष्टि

रोलिंग बजट पद्धति से 2026-27, 2027-28 और 2028-29 के लिए बजट बनेगा और हर वर्ष इसकी समीक्षा कर नए अनुमानों को जोड़ा जाएगा। इससे योजनाएँ हमेशा आगे की ओर देखने वाली होगी और अल्पकालिक दबाव से मुक्त होकर दीर्घकालिक विकास को गति मिलेगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह मॉडल कॉर्पोरेट जगत में पहले से सफल साबित हो चुका है, और राज्य शासन में इसे लागू करना नीतिगत दूरदर्शिता का प्रतीक है।

वित्तीय अनुशासन और सामाजिक न्याय

वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनुसूचित जाति उपयोजना के लिए न्यूनतम 16% और अनुसूचित जनजाति उपयोजना के लिए न्यूनतम 23% बजट सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही वेतन, पेंशन, भत्तों की गणना में पारदर्शिता हेतु नई गाइडलाइन लागू होंगी। इसके अतिरिक्त ऑफ-बजट व्यय और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के वित्तीय प्रभाव को भी अब राज्य बजट में समाविष्ट किया जाएगा। यह व्यवस्था वित्तीय अनुशासन के साथ जनहित में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।

राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में महत्व

देश के अन्य राज्यों में अभी भी पारंपरिक बजटिंग पद्धति पर निर्भरता बनी हुई है। मध्यप्रदेश का यह निर्णय वित्तीय सुधारों की दिशा में गेम-चेंजर माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो आने वाले वर्षों में केंद्र और अन्य राज्य भी इस पद्धति को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।

=====================

समय-सीमा पत्रों के निराकरण एवं साप्‍ताहिक लक्ष्‍यपूर्ति को गंभीरता से लें-श्री चंद्रा

राजस्‍व एवं कृषि अधिकारी अपने अमले के साथ फील्‍ड भ्रमण कर

फसल क्षति का तत्‍काल नजरी आंकलन रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने टी.एल.बैठक में दिए निर्देश

नीमच 2 सितम्‍बर 2025, समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक और साप्‍ताहिक लक्ष्‍यों की पूर्ति के कार्य को सभी जिला अधिकारी पूरी गंभीरता से ले और सम्‍पूर्ण विभागीय जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहे। राजस्‍व एवं कृषि विभाग के अधिकारी अपने मैदानी अमले के साथ आगामी दो दिन में फील्‍ड विजिट करें और फसलों को हुए नुकसान का नजरी आंकलन कर तत्‍काल रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित टी.एल.बैठक में सभी जिला अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन, सुश्री मयूरी जोक एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने कृषि एवं राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपनी देखरेख में फसल कटाई प्रयोग को अच्‍छे से करवाएं। उन्‍होने सभी जनपदों और सीएमओ को शेष रहे समग्र, ई-केवायसी का कार्य इसी एक सप्‍ताह में पूरा करवाने के निर्देश दिए। सी.एम.हेल्‍पलाईन की समीक्षा में कलेक्‍टर ने सभी विभागों को संतुष्‍टी के साथ सी.एम.हेल्‍पलाईन बंद करवाने और अपने-अपने विभाग की मासिक रैंक 10 के नीचे हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा में बताया गया, कि जिले में अब तक 625 घरों में सौर ऊर्जा पैनल लगवाए गये है और दिसम्‍बर तक 3000 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का लक्ष्‍य पूर्ण कर लिया जावेगा।

गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा में महाप्रबंधक जल निगम ने बताया, कि गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना से जिले में जल प्रदाय की टेस्टिंग का कार्य कर लिया गया हैं। नवम्‍बर तक हर घर नल जल योजना से शुद्ध जल प्रदाय आपूर्ति प्रारंभ कर दी जावेगी।

================

औरंगाबाद की सिंगल माता ने अपनाया नीमच की 6 माह की बालिका अंशु को

विहित प्रक्रिया अपनाकर लिया गया गोद

नीमच 2 सितम्‍बर 2025, कलेक्टर जिला नीमच श्री हिमांशु चंद्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों से बालिका अंशु (परिवर्तित नाम) को नया घर मिल गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि नीमच सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया,कि बालिका अंशु (परिवर्तित नाम) को 06 माह पूर्व परिवार द्वारा लावारिस छोड़ दिया गया था। बालिका के बारें में पता करने का प्रयास किया गया। शिशु गृह नीमच द्वारा भी बच्ची के परिवार के बारे में बहुत तलाश की गई, परन्तु बच्ची के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। बालिका के परिवार के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर बाल कल्याण समिति नीमच के आदेश उपरांत बालिका को लीगल फ्री करवाया जाकर CARA पोर्टल पर दर्ज करवाया गया।

6 माह की बालिका अंशु(परिवर्तित नाम) शिशु गृह नीमच में आश्रयरत थी। सिंगल माता सुश्री रिद्धिमा शर्मा(परिवर्तित नाम) द्वारा CARA पोर्टल पर बच्चे को गोद लेने हेतु 2021 में रजिस्टर्ड करवाया गया था ; विहित प्रक्रिया के पालन पश्चात बालिका अंशु (परिवर्तित नाम) को सुश्री रिद्धिमा शर्मा(परिवर्तित नाम) को गोद दिया गया। घरेलू हिंसा से पीड़ित सुश्री शर्मा का अपने पति से विवाह विच्छेद 2021 में हो गया था तथा विवाह विच्छेद के पश्चात सुश्री शर्मा को अपने जीवन में कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही थी ऐसी स्थिति में सुश्री रिद्धिमा द्वारा अपने बच्चे के रूप में बालिका को गोद लेने का निर्णय लिया गया।

माता सुश्री शर्मा बैंक मैनेजर है वे बताती है, कि वे बच्चें के रूप में बालिका को ही चाहती थी इसीलिए उन्होंने बालिका हेतु रजिस्टर्ड करवाया गया। बालिका अंशु (परिवर्तित नाम) को गोद दिए जाने की विहित प्रक्रिया के समय शिशु गृह संचालिका श्रीमती ऊषा गुप्ता,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.योगेंद्र धाकड़ एवं शिशु गृह से श्री शुभम राजोरा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था।

===================

अतिवृष्टि एवं यलो मोजेक से फसलों को हुई क्षति का दो दिन में आंकलन कर रिर्पोट प्रस्‍तुत करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में राजस्‍व अधिकारियों को दिए निर्देश

नीमच 2 सितम्‍बर 2025, जिले के सभी एसडीएम एवं राजस्‍व अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी गांवों में अतिवृष्टी एवं यलो मोजेक रोग से फसलों को हुए नुकसान का नजरी आंकलन पूर्ण करवाकर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई में ग्राम रावतखेड़ा के किसान लालसिह व अन्‍य गांवों के किसानों द्वारा फसल नुकसान पर आर्थिक सहायता दिलाने के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, व सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने रामपुरा की एक महिला द्वारा स्‍वामित्‍व योजना के तहत आवासीय भूखण्‍ड में उसका नाम छूट जाने पर अपना नाम जुड़वाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने महिला का आवेदन लेकर स्‍वयं अपनी कोर्ट में प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण का नियमानुसार निराकरण करने का विश्‍वास दिलाया। उन्‍होने भरभडिया की खुशी मेघवाल के घर का विद्युत बिल अधिक आने और घर में कोई कमाउ सदस्‍य नहीं होने पर बिजली बिल जमा करने में असमर्थता जताने पर कलेक्‍टर ने खुशी मेघवाल को स्‍वरोजगार प्रशिक्षण दिलाकर स्‍वरोजगार से जोड़ने के निर्देश जिला रोजगार अधिकारी को दिए। साथ ही रेडक्रास से मदद के निर्देश भी दिए। उन्‍होने जीरन क्षेत्र के ग्रामीणों के आवेदन पर फसल बीमा योजना के लाभ से छूट गये किसानों के प्रकरणों की जॉंच कर, छूटे हुए किसानों को नियमानुसार फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी उपसंचालक कृषि को दिए।

जनसुनवाई में पिपल्‍या सिंघाडिया के भेरूलाल, बालचंद, लसुडी तंवर के भगतपुरी , पिपलिया हाडा के सुरेश चंद्र, अरनियामानगिर के मदनलाल, निपानिया आबाद के जितेन्‍द्र सिंह, नीमच सिटी की मनीषा, कराडिया महाराज के रामप्रसाद, रतनगढ़ के अनिल राठौर, कनावटी की दुलीसबाई, गिरदौड़ा के किशनसिह, एकता कालोनी नीमच की सुन्‍दरबाई, नीमच के कालु गोस्‍वामी, नयाबाजार नीमच के सद्दाम, बघाना के विष्‍णू कुमार, नेवड़ के जगदीश, पिपलोन के ओमप्रकाश ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह मनासा के भागवंती, ग्‍वालटोली की श्‍यामाबाई, नीमच सिटी के फिरोज खान, अखेपुर की कुलसुम बी, खजूरिया के रामचंद्र, सेमली चंद्रावत के राजेन्‍द्र सिहं, खेतपालिया की कौशल्‍या, महागढ़ के ताराचंद, ग्‍वालटोली नीमच के राजेश कुमार, दुधलाई के शिवलाल, अठाना के मदनसिह, नीमच के कोमल, धनराज, मोहम्‍मद फारूख, अरनिया मानगिर के जगन्‍नाथ ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।

================

दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

नीमच 2 सितम्‍बर 2025, भारतीय डाक विभाग फिलैटली छात्रवृति योजना “दीन दयाल स्पर्श योजना ” वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है, जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी । छात्रवृति की राशि 6000/- एक वर्ष के लिए होगी। विस्तृत जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है।

आवेदन प्रक्रिया:- उक्त छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर मे उपलब्ध होंगे तथा निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र अन्तिम तारीख को शाम 4.00 बजे तक या उसके पहले अधीक्षक डाकघर मंदसौर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड,स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा सकता हैं। आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना वर्ष 2025-26 लिखा हुआ होना आवश्यक हैं। आवेदन पत्र प्रेषित करने की अंतिम तिथि 20 सितम्‍बर 2025 को शाम 4.00 बजे तक है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर पिन 458001 पर प्रेषित किए जा सकते हैं।

===============

नीमच में मधुमक्‍खी पालन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से

नीमच 2 सितम्‍बर 2025, राष्ट्रीय मधुमक्‍खी पालन एवं शहर मिशन योजना के तहत नीमच जिले में 3 व 4 सितम्‍बर 2025 को प्रात: 11 बजे टाउन हाल दशहरा मैदान नीमच में दो दिवसीय जिला स्‍तरीय सेमिनार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंन्‍द्र के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के चयनित किसानों, मधुमक्‍खी पालकों ,उद्यमियों एवं इच्‍छुक‍ युवाओं को वैज्ञानिक मधुमक्‍खीपालन, शुद्ध शहद उत्‍पादन बाजार से जुडाव एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के तरीके सिखाए जाएंगे! कृषि विज्ञान केन्‍द्र के अनुभवी वैज्ञानिकों ,तकनिकी विशेषज्ञों क्षेत्रीय अधिकारियों एवं प्रगतिशिल मधुमक्‍खी पालकों द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्‍छुक प्रतिभागी प्रशिक्षण स्‍थल पर उपस्थित होकर, इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते है।

===============

सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर – विधायक परिहार
विधायक परिहार ने बोरखेडी कलां में किया 20 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं डोम का लोकार्पण

नीमच। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। आरएसएस का कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बना है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया को बता दिया कि अब देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा।
उक्त आशय के उद्गार विधायक दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम बोरखेडी कलां में लगभग 20 लाख के भूमि पूजन व डोम लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इससे पूर्व विधायक श्री परिहार ने ग्राम सरजना में घनश्याम पाटीदार के मकान से राधेश्याम खारोल के मकान की ओर 3.35 लाख की लागत से निर्मिंत होने वाली सी.सी.रोड एवं ग्राम सरजना में नीमच जाने वाले रास्ते की पुलिया पर 2.02 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सी.सी.रोड निर्माण का भूमि पूजन एवं 14.50 लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक डोम का लोकार्पण किया।
विधायक परिहार ने कहा कि गांव गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। पशुधन योजना में सरकार द्वारा 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। किसान भाई खेती के साथ साथ फलदार वृक्ष भी लगाएं। गौपालन, भैंसपालन भी करें। देश में कृशि लाभ का धंधा बने, किसानों की आय दोगुना हो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कृशि मंत्री शिवराजसिंह चौहान लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार गांव गांव में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। कांग्रेस के लोग प्रदेश की लाडली बहनों को शराब पीने वाली बता रहे हैं। मां को गाली देने वाले नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी। म.प्र.सरकार आगामी चुनाव से पूर्व लाडली बहनों को 3 हजार रूपए प्रतिमाह देगी। प्रदेश सरकार ने बिजली, सडक, पानी और खाद की समस्याओं से निजात दिलाई है। किसान सम्मान निधि देकर किसानों का सम्मान बढाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पं.अटलबिहारी वाजपेयी के नदी जोडो अभियान को साकार किया। किसी समय में प्रदेश में बिजली संकट था। आज 24 घण्टे बिजली मिल रही है और प्रदेश अन्य प्रदेशां को बिजली बेच रहा है। गांवों के मुक्तिधामों को अतिक्रमण मुक्त बनाकर बाउण्ड्रीवाल व शेड निर्माण और फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी धनगर, मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, महामंत्री ममता नागदा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, सरपंच भोपाल अहीर, सरपंच गोपाल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि नवल कृष्ण जी सुरावत व पार्टी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

==========

दो अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो लाख रूपयों का अर्थदण्ड

नीमच। विशेष न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया, (एन.डी.पी.एस. एक्ट) नीमच द्वारा 38 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम की अंतरराज्यीय तस्करी करने वाले दो आरोपीगण (1) सुनील चौधरी पिता पारसराम जाट, उम्र-37 वर्ष, निवासी-ग्राम खारिया, थाना-बेरूदा, तहसील-भोपालगढ़, जिला-जोधपुर (राजस्थान) एवं (2) पप्पूराम पिता नाथूराम मेघवाल, उम्र-41 वर्ष, निवासी-ग्राम खारिया खंगार, थाना-बोरूंदा, तहसील-भोपालगढ़, जिला-जोधपुर (राजस्थान) को धारा 8/18(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत 12-12 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 200000-200000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले सी.बी.एन. के विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19.04.2022 को कार्यालय उपनारकोटिक्स आयुक्त, नीमच में पदस्थ निरीक्षक परीक्षित चौधरी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक 12 चक्का ट्रक जिसमें चाय-पत्ती की आड़ में लगभग 35-40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम छिपाकर मणिपुर से लाई जा रही है, जो वाया आसाम, गुवाहाटी, बिहार, लखनऊ, आगरा, जयपुर, किशनगढ़ होते हुए जोधपुर सप्लाई की जायेगी। मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से निरीक्षक परीक्षित चौधरी द्वारा मुखबीर सूचना से अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया, जिनके आदेश से कार्यवाही हेतु निवारक दल का गठन किया गया। ट्रक के किशनगढ़ टोल नाके पर आने की संभावना तथा साथ ही इसकी पायलेटिंग हेतु हथियारबंद बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी साथ में होने से मय फोर्स किशनगढ़ टोल नाके पर घेराबंदी की गई। इसके पश्चात् मुखबीर द्वारा बताया गया ट्रक आने पर उसको रोका तथा चालक का नाम पुछने पर उसने अपना नाम सुनील चौधरी एवं सहचालक से उसका नाम पप्पूराम होना बताया। ट्रक की पायलेटिंग हथियारबंद बदमाश द्वारा किये जाने की सूचना होने से सुरक्षा की दृष्टि से निवारक दल द्वारा सी.बी.एन. के सबसे नजदीकी कार्यालय नीमच में ट्रक को लाया जाकर उसकी तलाशी ली गई। ट्रक के पिछले हिस्से में चाय पत्ती के कट्टे भरे थे तथा कैबिन की तलाशी लिये जाने पर उसमें गुप्त चैम्बर बना था, जिसमें 42 पैकेट में कुल 38.140 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया। आरोपीगण के कब्जे से अफीम व ट्रक को जप्त किया गया व उनको गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान अन्य आरोपीयों के संबंध में अनुसंधान को खुला रखते हुवे, परिवाद माननीय विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक द्वारा सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अंतरराज्यीय अफीम तस्करी के अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराते हुवे आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}