मंदसौरमंदसौर जिला
बसेर चौक के राजा को लगेगा 151 किलो देसी घी के लड्डुओं का भोग

महाआरती के पश्चात होगा प्रसाद भक्तों में वितरण
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव के तहत बसेर चौक के राजा गणपति को आज 30 अगस्त, शनिवार को रात्रि 8 बजे महाआरती एवं 151 किलो देशी घी के लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा। इस दौरान आयोजित महाआरती में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक विपिन जैन होंगे। महाआरती पश्चात् भक्तों को प्रसाद वितरित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए ग्वाला गवली यादव समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मसानिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गजानंदजी महाराज को महाभोग के रूप में 151 किलो गजप्रिय देशी घी के लड्डुओं का भोग लगाकर आरती के पश्चात भक्तों में वितरित किया जाएगा।
महाआरती में सम्मिलित होने की अपील राकेश बसेर, किशोर मसानिया, राजेश हिंगड, विनय दुबेला, सितेश बसेर, अजय बसेर, अमित मसानिया, आदित्य बसेर, सुनील खींची, चेतन मसानिया, राहुल मसानिया, प्रद्युम्न मसानिया, दिनेश रियार, कैलाश मसानिया, अशोक मसानिया, रमेश मसानिया, नंदलाल मसानिया, राजेश चौधरी, रौनक खींची, चंदन खींची, सुंदरलाल थम्मार, उदयभान सुराह, धर्मपाल चंदेल, राधेश्याम सुराह, खेमचंद हिनवार, बाबूलाल पड़रिया, जगदीश भामनिया, हेमंत सुरा, शिवशंकर सोलंकी, हरीश साल्वी, महेन्द्रसिंह सिसोदिया आदि भक्तों ने आज होने वाली महाआरती एवं महा भोग प्रसादी में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी रवि ग्वाला द्वारा दी गई।



