समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 03 सितंबर 2025 बुधवार

/////////////////////////////////
कलेक्टर, एस.पी. सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया
रतलाम : मंगलवार, सितम्बर 2, 2025,

आगामी अनंत चतुर्दशी पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। जुलूस एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने शहर में प्रतिमा संग्रहण स्थलों एवं विसर्जन स्थल सेजावता तालाब का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, नगर निगम कमिश्नर श्री अनिल भाना, एसडीएम आर्ची हरित, नायब तहसीलदार पिंकी साठे उपस्थित थी। कलेक्टर श्री बाथम ने जूलूस के दौरान मार्गों पर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने एवं विसर्जन स्थल पर प्रशिक्षित तैराकों की तैनाती करने के निर्देश दिये।
============
जनसुनवाई में 54 आवेदन पर हुई सुनवाई
रतलाम : मंगलवार, सितम्बर 2, 2025,

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 54 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
आवेदक मंजू डोडियार पिता उंकार डोडियार निवासी ग्राम जोधपुरा तह. बाजना रतलाम ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रिक्त पदों पर की जा रही भर्ती प्रक्रिया में आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु ऑनलाईन चयन सूची में 02 नंबर पर नाम है। चयन सूची में 1 नंबर भावना पिता कान्तु निवासी जोधपुरा वार्ड नं. 13 तह. बाजना जिला रतलाम का है जो कि आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में आता है लेकिन इनका चयन वार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत आंगनवाड़ी क्रमांक 2 में किया गया है जो कि अनुचित है। कार्यवाही हेतु महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
आवेदक दीपक जाटव निवासी रामरहीम नगर रतलाम ने आवेदन किया कि शांति निकेतन हा.से. स्कूल के बच्चों कि किताबें रितेश स्टेशनरी न्यू बाजना बस स्टेण्ड पर मिलती है। दुकानदार द्वारा किताबों पर अपना अलग से मूल्य लेबल लगाकर विक्रय करता है जो कि वास्तविक मूल्य से 200-300 रुपये अधिक होता है। बच्चों के माता पिता उसी दुकान से किताबें खरीदने के लिए मजबूर है क्योंकि इस स्कूल की किताबें यही पर उपलब्ध है। कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
आवेदक रोहन पिता रमेशचंद्र यादव ने आवेदन दिया कि वह जी.टी. पॉलिटेकनिक महाविद्यालय जावरा रतलाम में सिविल इंजीनियर ब्रांच में 2023 में अध्ययनरत था। एक वर्ष कॉलेज पूरा करने के बाद किसी कारण कॉलेज छोड़ दिया था। कॉलेज में प्रवेश के समय 332/- रूपये का भुगतान महाविद्यालय द्वारा कराया गया था जो एस.सी. जाति के छात्र के लिए फीस थी। उसके बाद महाविद्यालय द्वारा मुझे टी.सी. देने के नाम पर 10000/- रुपये की मांग की गई और कहा कि 10000/-रुपये की राशि एमपी टास पोर्टल पर जमा कर देंगे और अपडेट करा देंगे। महाविद्यालय द्वारा आज तक जमा नहीं कराई गयी। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। आवेदक भागीरथ पिता हिरालाल प्रजापत धराड़ जिला रतलाम ने बताया कि मेरी उम्र 50 वर्ष है और आर्थिक रूप से कमजोर हूँ व मुझे शारीरिक समस्या लिवर, किडनी, हार्ट में समस्या होने पर मेरा इलाज अर्बन हॉस्पिटल दाहोद(गुजरात) में चल रहा है। दवाईया काफी महंगी होने से मेरी सारी जमा पूँजी खत्म हो चुकी है। सीएमएचओ को निःशुल्क दवाएँ उपलब्ध करवाने अथवा रेडक्रॉस की दुकान से दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
============
पिछले 24 घंटे में औसत वर्षा 37.38 मि.मी दर्ज की गई
रतलाम : मंगलवार, सितम्बर 2, 2025,
कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 37.38 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 39 मि.मी., जावरा में 22 मि.मी., ताल में 26 मि.मी, पिपलोदा में 11 मि.मी, रतलाम में 35 मि.मी., रावटी में 52 मि.मी और सैलाना में 114 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 1020.25 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।
===========
आंकाक्षा हाट गुलाब चक्कर रतलाम प्रदर्शनी में विशेष छुट 04 सितम्बर तक
रतलाम : मंगलवार, सितम्बर 2, 2025,
रतलाम जिले के प्रभारी प्रबंधक खादी ग्रामोधोग बोर्ड जिला पंचायत रतलाम द्वारा यह जानकारी दी गई कि आंकाक्षा हाट गुलाब चक्कर रतलाम प्रदर्शनी में म.प्र. खादी तथा ग्रामोधोग बोर्ड द्वारा विंध्या वैली उत्पाद, शहद, अगरबत्ती ग्रीसलीन सोप, शेग्यु, सरसो तेल घानी का एवं कबीरा ब्राण्ड खादी के रेडिमेंट वस्त्र, शर्ट, कुर्ता, जाकेट सिल्क साडियो पर 20 से 10 प्रतिशत की विशेष छुट 04 सितम्बर तक दी जावेगी। उपभोक्ता हाट में आकर विशेष छुट का लाभ उठावे।