लसुडावन में देव जुलनी ग्यारस पर भगवान के बेवाण निकले

लसुडावन में देव जुलनी ग्यारस पर भगवान के बेवाण निकले
मनोहर धनगर
अफजलपुर।मंदसौर जिले के गांव लसुडावन में देव जुलनी ग्यारस पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान चारभुजा मंदिर रामजानकी मंदिर राधाकृष्ण मंदिर के वेवान गांव में धूमधाम बेंडबाजो के साथ निकले। जगह जगह गांव की जनता द्वारा भगवान के वेवान का स्वागत व आरती की गई। ईमली चौक में भगवान को ईमली चौक की कुईया में नहलाया गया ततपश्चात महा आरती व पूजाअर्चना की गई व प्रसादी वितरण किया गया।
जिसमें गांव के जवाहरलाल पटेल ऑडिटर, शांतिलाल आंजना, सरपंच गोपाल धनगर, गोपाल शर्मा, राजाजी,पूर्व सरपंच ईश्वर धनगर, मनोहर धनगर पत्रकार, रामलाल पाटीदार, नंदलाल धनगर, बालमुकंद राठौर, मनोहर राठौर, दिलखुश पाटीदार, भेरूलाल गोड़ी वाले, समरथ कुंडेड, गोपाल चोकीदार, कचरू चोकीदार देवीप्रसाद शर्मा व सभी मंदिरों के पुजारी व गांव के पुरुष एवम महिलाए जुलूस में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।