गरोठमंदसौर जिला
जलझूलनी ढोल ग्यारस पर गांव ढाबला मोहन में निकले वेवाण

जलझूलनी ढोल ग्यारस पर गांव ढाबला मोहन में निकले वेवाण
गरोठ – एकादशी जलझूलनी ढोल ग्यारस पर गांव ढाबला मोहन में निकले वेवाण, पालकी में सवार होकर भ्रमण पर निकले भगवान, जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। ढोल धमाकों के साथ वेवाड़ निकाले गए, इस अवसर पर गांव के सभी नागरिक बंधु भी सम्मिलित हुए एवं तालाब के किनारे पहुंचकर महा आरती की गई, तत्पश्चात भगवान की पालकी को सरोवर में झुलाया गया, एवं बाद में महाप्रसादी का वितरण किया गया।



