मदंसौर गांधी चोराहे पर प्रधानमंत्री आवास से वंचित परिवार भुख हड़ताल पर

///////////////////////////////////////////
मदंसौर गांधी चोराहे पर प्रधानमंत्री आवास से वंचित परिवार भुख हड़ताल पर
मंदसौर संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास से वंचित लाडली बहन बेटी भूख हड़ताल पर! 22 तक देश के प्रत्येक गरीब परिवारों को आवास देने के खोखले दावों की खुली गई पोल!
मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत दलोदा सगरा के लखमा खेड़ी निवासी गीता बाई अपने बच्चों के साथ मदंसौर गांधी चोराहे पर भूख हड़ताल पर बेठ गई गीता बाई का कहना है कि उसके पास रहने के लिए मकान नहीं है ना कोई प्लाट है महंगाई के दौर में आजीविका चलाने का भी संकट है पीड़ित बताती है कि खुद इतनी सक्षम नहीं है की वो पैसा खर्च कर जमीन खरीद कर मकान बना सके एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में आवास योजना से वंचित प्रत्येक परिवार को 2022 तक पक्का मकान देने के दावे कर रहे थे वहीं आज भी 19 बाढ़ के समय धराशाही मकानों के निर्माण की प्रक्रिया पुरी नहीं हो पाईं आज भी मंदसौर जिले में कई गरीब और वंचित परिवार किराए से रहने के लिए मजबूर है बावजूद ऐसे परिवारों को आज तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पाया है एक तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे वही यह तस्वीर उनके खोखले दावों की पोल खोल रही है!