लगातार हो रही उपेक्षा से नाराज कांग्रेस नेता श्री रघुवंशी ने दिया इस्तीफा

श्री रघुवंशी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई
कांग्रेस के कद्दावर नेता व मंदसौर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी ने भी कांग्रेस परिवार द्वारा लगातार हो रही उपेक्षा के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है । श्री रघुवंशी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई । कांग्रेस नेता राजेश रघुवंशी लंबे समय से कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे हैं वे बदलाव के दौर में भी कांग्रेस पर साथ छोड़कर नहीं गए थे । विधानसभा का उम्मीदवार हो या कांग्रेस संगठन के मुखिया का दावा , इन पदों पर श्री रघुवंशी का चेहरा सदैव फिट बैठा देखा गया । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकाल में रघुवंशी अपने कार्यताओं के बीच हमेशा लोकप्रिय रहे,
लेकिन कांग्रेस आला कमान परिवार द्वारा उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया । श्री रघुवंशी की यह अपेक्षा कांग्रेस संगठन को आगामी दिनों में भारी पड़ सकती हैं ।
गौरतलब हैं कि सोमवार को कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह तोमर एवं बबीता सिंह तोमर ने भी नाराजगी की जाहिर करते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था .