
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
वीर तेजाजी दशमी धूमधाम से मनाई गई शोभायात्रा के साथ निशान चल समारोह निकाला गया
ढोढर -वीर तेजा दशमी पर ढोढर आसपास ग्रामीण क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई गांव जड़वासा में निशान चल समारोह निकाला गया जिसमें सर्वप्रथम राधा कृष्ण मंदिर से वीर तेजाजी महाराज की झांकी सजाकर ढोल की थाफ से पूजा अर्चना कर गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए वीर तेजाजी मंदिर पहुंचे
जहां पर महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई इस दिन श्रद्धालु तेजाजी और नाग मंदिरों में जाकर प्रसाद चढ़ाते हैं नागों से सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर मेले भी आयोजित किए जाते हैं जहां भजन कीर्तन होते हैं और लोग मंनतो के लिए निशान चलते हैं तेजा दशमी पर्व पर सामान्य रूप से होने वाली गतिविधियां भाग लेते हैं इसी तरह ढोढर आसपास ग्रामीण क्षेत्र पींगराला माननखेड़ा, रणायरा, बरखेडी, पिपलिया जोधा, मावता, कलालिया परवलिया, रिंगनोद सेमलखेडी आदि ग्रामीण क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से तेजा दशमी पर्व मनाया गया महारथी कर प्रसादी वितरण की गई भक्तों से जय कारे के नारे गूंज उठे