सुवासरामंदसौर जिला
जगदी गांव में नहीं पहुंचा राजस्व अमला, किसानों ने फसल नुकसानी सर्वे की उठाई मांग

जगदी गांव में नहीं पहुंचा राजस्व अमला, किसानों ने फसल नुकसानी सर्वे की उठाई मांग
सुवासरा –– इन दिनों राजस्व विभाग की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर सोयाबीन की फसल में फैली पीला मौजेक बीमारी से हुई क्षति का सर्वे कार्य किया जा रहा है। लेकिन सुवासरा तहसील के ग्राम जगदी में अब तक राजस्व अमला नहीं पहुंचा है।
ग्राम जगदी के किसान रामसिंह, बालूसिंह, चैनसिंह, बालाराम, पूर सिंह और शंकर सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि उनकी फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। इसके बावजूद सर्वे कार्य यहां नहीं होने से किसान परेशान हैं। किसानों ने शीघ्र ही राजस्व विभाग की टीम भेजकर नुकसान का सर्वे कराने की मांग की है।