मंदसौर जिलापर्यावरणशामगढ़
श्री कृष्णा तलाई पर बन रहे गार्डन में 100 पौधों का रोपण किया

श्री कृष्णा तलाई पर बन रहे गार्डन में 100 पौधों का रोपण किया
शामगढ़- श्री कृष्णा तलाई पर बन रहे गार्डन में पौधारोपण किया गया ठेकेदार कमल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शामगढ़ में श्री कृष्णा तलाई पर सुंदर गार्डन का निर्माण कार्य चल रहा है आज प्रथम चरण में 100 पौधों का रोपण किया गया हैलगभग 400 से अधिक पौधों का रोपण यहां पर किया जाएगा
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव तहसीलदार किरण गहलोत नायब तहसीलदार श्री खराड़ी उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी सीएमओ सुरेश कुमार यादव कस्बा पटवारी मुकेश सालवी पार्षद प्रतिनिधि नवीन फ़रक्या गोपाल जोशी पार्षद पंकज मुजावदिया LG स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव कपिल गवरिया धर्मेंद्र उपाध्याय जानकी पांडे पिंटू चौहान व अन्य नपा कर्मचारी एवं नगर वासी उपस्थित रहे