
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
सिंदूर रक्त सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर जिसमें 650 यूनिट रक्तदान हुआ महिलाओं ने भी लिया भाग
ढोढर। शनिवार का दिन जावरा के इतिहास के पर स्वर्णिम अधरों में अंकित हो गया ऐसा सुंदर, नजारा पहली बार लोगों ने देखा। जिधर देखो उधर भक्तों का मेला अदभुत अविस्मरणीय अकल्पनीय शानदार आयोजन बड़ी शालीनता, शांति, भाईचारे के साथ हुआ। सामाजिक समरसता की भी मिसाल देखी गई।
जहां भक्तों का महाकुंभ देखने को मिला। शनिवार को आयोजन था लेकिन शुक्रवार शाम से भक्तों का सैलाब उमड़ा। परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री मंगलदास जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने हेतु मालवा के गांव गांव से उनके भक्त अरनिया मंडी पहुंचे। जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रातः 9 बजे से भंडारा शुरू हुआ। जो पूरे दिन चला वही गुरु देव महाराज के सानिध्य में सिंदूर रक्त सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर भी अरनिया पीथा मंडी में आयोजित किया गया था जिसमें 650 लोगों ने ब्लड दिया जिसमें मातृशक्ति ने भी बढ़कर हिस्सा लिया