नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 सितंबर 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////////////

एन.बी.एच.एम.के तहत जिला स्‍तरीय सेमीनार एवं प्रशिक्षण आज

नीमच 01 सितंबर 2025, नेशनल बी. कीपिंग एवं हनी मिशन (एन.बी.एच.एम.) योजना तहत जिला स्‍तरीय सेमीनार एवं प्रशिक्षण का आयोजन 3 एवं 4 सितम्‍बर 2025 को प्रात:11 बजे से रोटरी क्‍लब जिला नीमच में आयोजित किया जा रहा है। उप संचालक उद्यानिकी नीमच ने सभी संबंधित जिला अधिकारियों से इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने का आगृह किया है।

========

जिला अधिकारी स्‍वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहे-कलेक्‍टर

नीमच 01 सितंबर 2025, प्रत्‍येक मंगलवार को कलेक्‍टर कार्यालय जिला नीमच में आमजन की समस्‍याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई आयोजित की जाकर, आमजन की समस्‍याओं के आवेदन प्राप्‍त किये जाते हैं। जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों के त्‍वरित निराकरण के लिए जिले के सभी विभाग प्रमुखों को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देशित किया है, कि वे जनसुनवाई में अपने प्रतिनिधि को न भेजते हुवे स्‍वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। अवकाश पर जाने से पूर्व कलेक्‍टर नीमच से स्‍वीकृति उपरांत ही अवकाश पर जाना सुनिश्चित करें।

===============

डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन ने पदभार संभाला

नीमच 01 सितम्‍बर 2025, राज्‍य शासन द्वारा भिण्‍ड जिले से स्‍थानांतरित होकर, नीमच जिले में पदस्‍थ डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन ने सोमवार को कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में अपना पदभार गृहण कर लिया है।

=========

एसडीएम सुश्री आंजना ने रामपुरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया

नीमच 1 सितंबर 2025, एसडीएम मनासा सुश्री किरण आंजना ने सोमवार को रामपुरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण। गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए निर्देश। उन्होंने गांधी सागर जलाशय में अत्यधिक जल भराव से प्रभावित होने वाले संभावित डूब प्रभावित गांवों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम स्तरीय अमले को दिए। एसडीएम मनासा ने मनासा क्षेत्र के गांव देवरान, मोलकी बुजुर्ग एवं बुरावन का भ्रमण किया। इस मौके पर तहसीलदार श्री मृगेंद्र सिंह सिसौदिया व नगर परिषद सीएमओं श्री के.एल. सूर्यवंशी उपस्थित थे।

=================

कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन

नीमच 01 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सोमवार को सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्‍देमातरम का गायन ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ एवं श्री बी.एस.कलेश ,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री मंयूरी जोक तथा जिला अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।

इस मौके पर कलेक्‍टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात सितम्‍बर माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, सहकारिता विभाग, शिक्षा, कोषालय, जनसम्‍पर्क कार्यालय, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के बड़ी संख्‍या में अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

===============

जिले में अब तक औसत 1043.1मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 01सितम्‍बर 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 1043.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 829.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 976.5मि.मी., जावद में 1041 मि.मी., सिंगोली में 1266.2 मि.मी. एवं मनासा में 889 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 724 मि.मी.जावद में 927 मि.मी.एवं मनासा में 838 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

जिले में एक सितम्‍बर 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 73.5मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 115 मि.मी, जावद में 67, मनासा में 56 मि.मी एवं सिंगोली में 56.1 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।

========

सभी अधिकारी-कर्मचारी आपदा प्रबंधन कार्यों को पूरी गंभीरता से लें – श्री चंद्रा

सभी राजस्व अधिकारी एवं संपूर्ण मैदानी अमला फील्ड में रहे-कलेक्टर

वी.सी.के माध्यम से कलेक्टर ने दिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश

नीमच 01 सितम्‍बर 2025, चालू वर्षाकाल में जिले में निरंतर वर्षा हो रही है, जिले में औसत सामान्य वर्षा से अधिक वर्षा हो गई है, निरंतर वर्षा से पुल -पुलियाओं,रपटों पर जल भराव की सूचनाएं मिल रही है। सभी राजस्व अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने मैदानी अमले का फील्ड में नियमित भ्रमण सुनिश्चित करें। जल भराव एवं आवागमन बाधित होने की सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी मौके पर सबसे पहले पहुंचे एवं आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करे। पुल – पुलियाओं के ऊपर से पानी बहने पर लोक निर्माण विभाग बैरीगेट्स लगवाए। पटवारी, कोटवार एवं सचिवों की ऐसी पुलियाओं पर तैनाती की जाए।यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने रविवार की शाम को एनआईसी कक्ष नीमच से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, लोक निर्माण विभाग ,जल संसाधन ,विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए ।

इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, सुश्री प्रीति संघवी, सुश्री किरण आंजना सहित अधीक्षण यंत्री प.क्षे.वि.क. नीमच, जल संसाधन एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री व अन्य जिला अधिकारी तथा सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार वर्चुअली मौजूद थे।

वी.सी. में जल संसाधन कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए, कि वे सुरक्षा एवं सुदृढ़ता की दृष्टि से अपने सभी जलाशयों का निरीक्षण करवा ले, उनकी मजबूती देखले, यह सुनिश्चित करे कि किसी भी जलाशय से पानी का रिसाव न हो। यदि कही ऐसी संभावना हो, तो उसे तत्काल ठीक करवाए ।

कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ , तहसीलदारो एवं नायब तहसीलदारो को निर्देश दिए कि वे प्रति दिन सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करे और पुल पुलियाओं और रपटों पर और बस्तियों में जल भराव की स्थिति एवं फसल नुकसानी सर्वे कार्य का निरीक्षण करे और जल भराव की स्थिति में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम और सी.ई.ओ. एवं सी.एम.ओ. को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल चिन्हित कर वहां आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाए तथा सुव्यवस्थित विसर्जन के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करे। सभी जनपद सी.ई.ओ.को भी अमृत सरोवर व विसर्जन स्थलों पर तीन शिफ्टों में सचिव,रोजगार सहायकों एवं अन्य कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए, कि वे विद्युत सरक्षा के लिए विद्युत लाइन यदि कहीं नीचे लटक रही हो, तो ठीक करवाएं, विद्युत ट्रांसफार्मर जल भराव में आ रहे हो, तो उनसे विद्युत आपूर्ति रोक कर, विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करे। कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपदा प्रबंधन कार्यों को गंभीरता से ले। आपदा प्रबंधन के कार्यों में लापरवाही उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जावेगी।

==========

विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का रजत जयंती समारोह 5 सितंबर को 
——————-++———————
नीमच– मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन  जबलपुर के प्रांतीय सह सचिव भूपाल सिंह राठौड़ ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर विगत 25 वर्षों से विद्युत पेंशनर्स के जायज हकों, अधिकारों एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए मध्य प्रदेश शासन एवं विद्युत कंपनियों के मध्य में कार्य कर रही है  । संस्था स्थापना के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य एवं विशाल स्तर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन ग्वालियर में माधव डिस्पेंसरी के सामने ,जैन छात्रावास पर दिनांक 5 सितंबर को प्रात: 10:00 बजे सेकिया जाएगा ।
रजत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री प्रद्युम्न सिंह
 तोमर एवं समारोह की अध्यक्षता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष एसके जायसवाल करेंगे ।समारोह के मुख्य वक्ता गण सर्व श्री आर सी सोमानी इंदौर,सुरेश बाबू खरे छतरपुर,एम एम अंसारी बैतूल,के सी जैन दमोह,आई डी पटले बालाघाट,व्ही डी पाँडे चचाई,खुबचंद शर्मा मंदसौर,एल  एस चौहान इंदौर,भूपाल सिंह राठौड़ नीमच,के के मनवारे भोपाल,अशोक मंडलोई पिपरिया,एच पी कहार नरसिंहपुर,अरविन्द जेन सागर,
दिनेश सोलंकी उज्जैन,घनश्याम खंडेलवाल सिवनी होंगे।
इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन  द्वारा ऊर्जा मंत्री को विद्युत मंडल पेंशनर्स की प्रमुख समस्याओं के निदान हेतु एक ज्ञापन भी सोपा जाएगा ,जिसमें मुख्य रूप से विद्युत पेंशनर्स को पेंशन भुगतान की गारंटी अथवा एस्क्रो गारंटी दिए जाने ,केंद्र शासन के अनुरुप महंगाई राहत का भुगतान करने एवं विद्युत पेंशनर्स को लागू नहीं होने वाली धारा 49(6)को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की मांग की गई है । पेंशनर्स के 79 वर्ष पूर्ण करने पर मूल पेंशन में 20प्रतिशत  की वृद्धि करने एवं पेंशन सारांशी करण वसूली की समय सीमा 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष किए जाने की मांग की गई है !  इसके अतिरिक्त छठवें वेतनमान का 32 माह का एरियर एवं सातवें वेतनमान का 27 माह का लंबित एरियर भुगतान किया जावे एवं केन्द्र द्वारा
महंगाई राहत की घोषणा के पश्चात महंगाई राहत की राशि उसी तिथि से न देकर पेंशनर्स के लाखों रुपए शासन द्वारा आत्मसात कर लिए गए हैं, ऐसी परिपाटी पर तुरंत विराम लगाया जावे । विद्युत पेंशनर्स की समुचित चिकित्सा हेतु घोषित कैशलेस चिकित्सा बीमा योजना का लाभ शीघ्रातिशीघ्र प्रदान किए जाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है ।
रजत जयंती समारोह में प्रदेश की समस्त शाखाओ मुख्य रूप से भोपाल ,जबलपुर ,बालाघाट , सिवनी,छिंदवाड़ा ,बैतूल ,पिपरिया होशंगाबाद ,बीना ,इंदौर ,नीमच मन्दसौर ,गुना अशोकनगर ,शिवपुरी ,श्योपुर, मुरैना, भिण्ड ,नरसिंहगढ़ ,गाडरवारा आदि के प्रमुख पेंशनर्स प्रतिनिधि शिरकत करने आ रहे हैं ।
विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएसन नीमच के अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी, सचिव  एवं प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य सूरजमल आर्य ,श्यामदेवी विश्वकर्मा भंवर बाई गुज्जर भेरूलाल शर्मा श्यामसुंदर अग्रवाल, देवीलाल हाड़ा, घीसालाल जोशी, चम्पालाल गेलहोद,विष्णुसिह पंवार,मदनलाल बोरीवाल,आदि ने अधिकाधिक संख्या में विद्युत पेंशनर से रजत जयंती समारोह में भाग लेने की अपील की है ।
===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}