
राधा अष्टमी पर श्री शर्मा का जन्मदिन समारोह पूर्वक शा क उ मा वि ताल में मनाया गया

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा का जन्मदिन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के स्टाफ द्वारा वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक मनाया गया।
श्री शर्मा पर मां सरस्वती की कृपा होकर आप एक कुशल वक्ता के साथ -साथ श्रेष्ठ कार्यक्रम संचालक भी है।श्री शर्मा को कार्यक्रम की रीढ़ की हड्डी भी कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
नगर में आयोजित होने वाले राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं आसपास की संस्थाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अक्सर कार्यक्रम संचालक की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी जाती है, जिसे ये सहर्ष स्वीकार कर लेते हैं।
श्री शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित महानुभावों ने साफा बंधवाकर शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।सभी वक्ताओं ने श्री शर्मा के कुशल कार्यों एवं सरल व्यक्तित्व की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा केक कटवाकर सभी को स्वल्पाहार कराया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा ने विनोद कुमार शर्मा को व्यास गादी सुशोभित करने वाला कुशल वक्ता निरूपित किया एवं निरंतर प्रगति के पर अग्रसर होने एवं उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया।
शा क उ मा वि ताल प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट, हाईस्कूल प्राचार्य राजीव लोचन कुशवाह, जुझार सिंह सिसौदिया, टिल्लू मामू, राजेश कुमावत, अशोक शर्मा, दिलीप पांचाल, ईश्वर लाल पाटीदार, राकेश जैन, श्याम लाल वैष्णव, डी एन दीक्षित, ओमप्रकाश परमार, सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, राजेश शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री शर्मा के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ रहने की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्र सिंह सिसौदिया ने किया एवं सत्यनारायण राठौड़ ने किया। प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट ने आभार व्यक्त किया।