रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
पींगराला पिंगला माता मंदिर पर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के प्रभु लाल कालमा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

ढोढर। पिपलोदा तहसील अंतर्गत गांव पींगराला में माध्यमिक विद्यालय पिंगराला के प्रभुलाल कालमा का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम पिंगला माता मंदिर पिंगराला पर आयोजित हुआ, सर्वप्रथम जनशिक्षा केंद्र प्रभारी शिवनारायण चौधरी, प्रभुलाल कालमा और माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय पिंगराला के स्टाफ ने सरस्वती पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात माध्यमिक विद्यालय के राम सिंह सिसोदिया, दिनेश पाटीदार, प्राथमिक विद्यालय के ओमप्रकाश उपाध्याय, अब्दुल हमीद खान, श्यामलाल कुमावत ने श्री कालमा का पुष्प हार से स्वागत किया, राम सिंह सिसोदिया ने सर के मंगलमय जीवन की कामना व्यक्त की, चिकलाना संकुल से पधारे सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी श्री कालमा का अभिनंदन किया, संचालन जितेन्द्र सिंह चंद्रावत ने किया, प्रशस्ति पत्र वाचन दिनेश पाटीदार ने किया, आभार ओमप्रकाश उपाध्याय ने माना।कार्यक्रम में सभी शालाओं के शिक्षक गण व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।