खेड़ा के किसानों ने पीला मोजेक बिमारी से सोयाबीन नष्ट फसल का मुआवजा देने को लेकर दिया ज्ञापन

खेड़ा के किसानों ने पीला मोजेक बिमारी से सोयाबीन नष्ट फसल का मुआवजा देने को लेकर दिया ज्ञापन
सीतामऊ । जनपद पंचायत के ग्राम खेड़ा के किसानों ने सोयाबीन फसल में पीला मोजेक अफलन बिमारी से नष्ट फसल का सर्वे कर मुआवजा दिए जाने को लेकर लदुना चौराहे से एसडीएम कार्यालय रैली निकालकरअनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया।
वर्तमान में सोयाबीन की फसल में पीलिया रोग का प्रकोप हुआ हे द्वारा सर्वे का आदेश दिया जाए सर्वे के आधार पर जिसका तुरंत पटवारी द्वारा मुआवजा किसानो को दिया जाए। किसानो को उनकी फसल नुकसानी का उचित मुआवजे की शीघ्र घोषणा की जाकर किसानों को मुआवजा प्रदान करने की कृपा करे। यदि 10 दिवस में फसल नुकसानी का सर्वे नही किया जाता है एवं मुआवजा भूगतान की कार्यवाही प्रारम्भ नहीं कि जाती हे तो हम ग्राम वासीयों किसानो के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया जावेगा जिसकी समस्त प्रकार की जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के समय ग्राम खेड़ा सरपंच राजेश पाटीदार सत्यनारायण पाटीदार महेश पाटीदार मिथुन शर्मा परमानंद पाटीदार दिनेश पाटीदार कुलदीप पाटीदार अरविंद पाटीदार वासुदेव पाटीदार विशाल पाटीदार जगदीश पाटीदार लक्ष्मी नारायण पाटीदार विमल पाटीदार प्रहलाद पाटीदार अर्जुन पाटीदार रमेश पाटीदार राकेश कारुलाल आंजना कृष्ण वल्लभ पाटीदार दीनदयाल पाटीदार गोपाल पाटीदार अनिल पाटीदार राजू पाटीदार इंद्रमल पाटीदार पवन पाटीदार मनीष पाटीदार दीपक पाटीदार रोहित पाटीदार राहुल पाटीदार रमेश पाटीदार आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें।