देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का हंगामा RPF इंस्पेक्टर पर किया जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का हंगामा RPF इंस्पेक्टर पर किया जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार रात (31 अगस्त 2025) को किन्नरों ने यात्रियों से अवैध वसूली करने से रोकने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद और उनके दो सहकर्मियों पर हमला कर दिया। यह घटना अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई, जहां किन्नर यात्रियों से जबरन पैसे वसूल रहे थे। इंस्पेक्टर ने हस्तक्षेप किया तो 5-6 किन्नर आक्रोशित हो गए और उन्होंने इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों, चप्पलों और कुर्सियों से पीटा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इंस्पेक्टर सादी वर्दी में भागते नजर आ रहे हैं, जबकि किन्नर उनका पीछा कर रहे हैं। सहकर्मियों ने बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी निशाना बनाया गया।घटना रात करीब 11 बजे अवध असम एक्सप्रेस के आने पर किन्नर ट्रेन में चढ़े और यात्रियों को परेशान करने लगे। अगर पैसे न दिए जाएं तो गाली-गलौज और धमकी दी जाती। कुछ यात्रियों ने RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को शिकायत की। इंस्पेक्टर ने किन्नरों को रोका और चेतावनी दी कि ऐसी वसूली न करें, वरना कार्रवाई होगी। इससे भड़के किन्नरों ने इंस्पेक्टर का मोबाइल तोड़ दिया और लगभग आधे घंटे तक स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही।मौके पर मौजूद स्थानीय विक्रेता और यात्री बीच-बचाव कर इंस्पेक्टर को बचाया। वही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। जीआरपी सीओ सवि रत्न गौतम ने बताया कि जीआरपी थाना देवरिया में शिकायत मिलने के बाद दो किन्नर साहिल और चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें नशे में होने का शक है। बाकी 5 फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई है। मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरपीएफ ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्ती बरती जाएगी।